Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Feb-2025

अश्लीलता रोकने सरकार ला रही डिजिटल इंडिया बिल अश्लीलता रोकने के लिए सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल सोशल मीडिया पर अश्लीलता रोकने के लिए केंद्र सरकार मौजूदा आईटी एक्ट की जगह डिजिटल इंडिया बिल लाने पर काम कर रही है। नए कानून में यू ट्यूबर डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया यूजर्स को रेगुलेट करने के प्रावधान रहेंगे। डिजिटल इंडिया बिल पर केंद्र करीब 15 महीने से काम कर रहा है। अलग–अलग क्षेत्र के लिए विशिष्ट प्रावधान वाले कानून बनाए जाएंगे। जैसे दूरसंचार सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण संबंधी विषयों के लिए अलग–अलग प्रावधान रखे जाएंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गवर्नेंस की भी व्यवस्था हो। मुंबई पुलिस ने अंधेरी से एक सेक्स रैकेट को पकड़ा 2 आरोपी गिरफ्तार मुंबई पुलिस ने अंधेरी में एक सेक्स रैकेट को पकड़ा। साथ ही एक नाबालिग लड़की को बचाया। दो आरोपी सलमान और जबरूल को लड़कियों को निशाना बनाने और उन्हें वेश्यावृत्ति में मजबूर करने के लिए गिरफ्तार किया गया। बचाई गई लड़की को मेडिकल चेकअप के बाद किशोर सुधार गृह में भेज दिया गया। रेलवे भर्ती घोटाला मामले में 4 अधिकारियों पर केस दर्ज किया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रेलवे विभाग में भर्ती घोटाला में वडोदरा मुंबई और अन्य जगहों के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में विभागीय परीक्षा में पास करवाने के बदले उम्मीदवारों से पैसे वसूले। CBI ने अंकुश वासन (IRPS वेस्टर्न रेलवे वडोदरा) संजय कुमार तिवारी (डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर चर्च गेट वेस्टर्न रेलवे मुंबई) नीरज सिन्हा (डिप्टी सुपरिटेंडेंट) और मुकेश मीणा समेत कई और अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। किसान आंदोलन: केंद्र से छठी वार्ता 22 को केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच छठे दौर की बैठक 22 फरवरी को शाम छह बजे चंडीगढ़ में होगी। बैठक को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। उधर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 87वें दिन में प्रवेश कर गया है। आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान शुभकरण सिंह की पहली पुण्यतिथि 21 तारीख को किसानों द्वारा मनाई जा रही है। इस दौरान शुभकरण के गांव बल्लो (बठिंडा) और तीनों बॉर्डर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले आज (20 फरवरी) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अहम घोषणाएं करेंगे। दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज का इनॉगरेशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ की नई बिल्डिंग केशव कुंज का इनॉगरेशन किया।इस दौरान भागवत ने कहा कि संघ का काम लगातार बढ़ रहा है और अब यह देशभर में तेजी से फैल रहा है। जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य करना है।हमारा लक्ष्य भारत को फिर से विश्वगुरु बनाना है और हम इसे अपने जीवनकाल में जरूर देखेंगे। इसके लिए हर स्वयंसेवक को निःस्वार्थ भाव से काम करना होगा। CM सैनी SHO को लेकर पुलिस अधिकारी पर भड़के हरियाणा CM नायब सैनी के पुलिस के प्रति तीखे तेवर देखने को मिले हैं। उन्हें जनसुनवाई में SHO के दुर्व्यवहार की शिकायत मिली। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने उस जिले के पुलिस अधिकारी को फोन लगा लिया। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि SHO कह रहा कि जहां मर्जी बोलो कुछ नहीं होगा। ऐसे ये लोगों से बात करते हैं। इस पर अधिकारी ने कहा कि मैं चैक कराता हूं। इस पर CM ने कहा कि चैक नहीं करना कार्रवाई करो और मुझे बताओ और दूसरे को वहां लगाओ। इसका वीडियो भी सामने आया है। योगी बोले- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 37 मौतें हुईं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र किया। बताया कि उस दिन 37 लोगों की मौत हुई। कहा संगम तट पर बैरिकेड टूटने से भगदड़ हुई। चपेट में 66 श्रद्धालु आए थे। इनमें 30 की मौत हुई थी। उस दिन प्रयागराज के अंदर अलग-अलग जगहों पर कुछ प्रेशर पॉइंट बने हुए थे वहां भी 7 लोगों की मौत हुई थी। इन सभी घटनाओं को भगदड़ से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। एमपी में मुठभेड़ में 4 महिला नक्सली ढेर MP के बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 4 हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की नक्सली थी। कमांडर आशा सहित अन्य महिला नक्सली भी वर्दीधारी थी। कमांडर आशा पर 14 लाख का इनाम था। एसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ही ओर से लगभग 100 राउंड फायर किए गए हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है। पाकिस्तान में आतंकियों ने 7 पंजाबियों की हत्या की पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने लाहौर जा रही एक बस पर हमला कर 7 लोगों का कत्ल कर दिया। रॉयटर्स के मुताबिक इन हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बैरिकेड लगाकर बस को रोका। इसके बाद सभी के ID कार्ड चेक किए और पंजाब के रहने वाले यात्रियों की गोलीमार दी। हमलावर इन लोगों को जबरदस्ती उठाकर नजदीकी पहाड़ के पास ले गए। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अमेरिका में दो छोटे विमान आपस में टकराए 1 की मौत अमेरिका में दो छोटे विमान आपस में टकरा गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार को टक्सन के मराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। फिलहाल इस टक्कर में शामिल विमानों की पहचान और हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें भी पहुंच गई हैं।