सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट: शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 75790 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 22910 पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर में देखी गई जहां 0.48% की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी 24-25 फरवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गौतम अडाणी कुमारमंगलम बिड़ला नादिर गोदरेज समेत कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। वहीं मुकेश अंबानी आनंद महिंद्रा और सज्जन जिंदल के समिट में शामिल न होने की खबरें आ रही हैं। समिट में 3000 महिला उद्यमी भी भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सोने-चांदी की कीमतों में उछाल सोने और चांदी में निवेशकों की रुचि लगातार बनी हुई है। पिछले एक साल में सोने ने 40% और चांदी ने 37% का रिटर्न दिया है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 86733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है। भारत में एंट्री को तैयार टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अप्रैल से भारत में अपने शोरूम खोलने जा रही है। मुंबई और दिल्ली में टेस्ला के पहले शोरूम खुलेंगे जहां जर्मनी में बनी कारें बेची जाएंगी। हालांकि टेस्ला की कारें महंगी होंगी क्योंकि 21 लाख रुपये की गाड़ी भारत में 36 लाख रुपये तक पड़ेगी। सरकार ईवी आयात नीति में बदलाव पर विचार कर रही है।