महाकुंभ मृत्युकुंभ में बदला भगदड़ की घटनाओं पर चिंता जताई कहा- गरीब तरस रहे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहाकि यह महाकुंभ मृत्युकुंभ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। ममता ने कहा कि महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है? ममता ने यह बयान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिया। इससे पहले लालू प्रसाद यादव कुंभ को फालतू कह चुके हैं। महाकुंभ का 38वां दिन 55 करोड़ ने स्नान किया महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल होता है वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा। केरल के फुटबॉल मैदान में चल रही आतिशबाजी से लगी आग केरल के मलप्पुरम जिले में एक फुटबॉल ग्राउंड पर हुए जबरदस्त पटाखा विस्फोट में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।यह हादसा फाइनल फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले हुआ जब जलाए गए पटाखे अचानक फट गए और अफरा-तफरी मच गई।यह घटना थेरेट्टमल स्थित फुटबॉल ग्राउंड पर यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मवूर के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान हुई। ज्ञानेश कुमार ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर का पद संभाला 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) का पद संभाला। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले CEC हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। इससे पहले CEC पद पर रहे राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हुए थे। ज्ञानेश कुमार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान 20 राज्य और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा। दिल्ली-घर में आग लगी सेकेंड फ्लोर से कूदे 6 लोग दिल्ली के नांगलोई में मंगलवार रात एक घर में आग लग गई। घर के दोनो मंजिल आग की चपेट में आ गए। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। 6 लोगों ने बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से कूदकर जान बचाई। हालांकि उन्हें चोट आई है। सभी अस्पताल में एडमिट हैं। घायल लोगों में दो महिलाएं तीन युवक और एक नाबालिग है। बताया जा रहा है ये हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ। रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की सरकार ने ऐलान किया कि मुस्लिम कर्मचारी रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक घंटा पहले काम छोड़ सकते हैं. यह फैसला पड़ोसी राज्य तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इसी तरह का निर्देश जारी करने के कुछ ही दिनों बाद आया है जिसको बीजेपी ने तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया था और आलोचना की थी. खड़गे बोले- मोदी सरकार दिशाहीन और नीति विहीन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर विनाशकारी व्यापार नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। मेक इन इंडिया और पीएलआई योजनाएं फेल हो गई हैं और व्यापार नीति भी खराब है। दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के चलते निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इसी पर पलटवार करते हुए खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर का स्वागत कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल-थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कतर अमीर ने सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की। अमीर अल-थानी और PM मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पीयूष गोयल निर्मला सीतारमण मनसुख मंडाविया और पीके मिश्रा इस बैठक का हिस्सा थे। दोनों पक्षों ने व्यापार प्रौद्योगिकी और निवेश में कई समझौता ज्ञापनों (MoU) का भी आदान-प्रदान किया। AAP नेता सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की परमिशन दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 फरवरी को राष्ट्रपति से इस मामले में मंजूरी मांगी थी। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन के खिलाफ BNS की धारा 218 के तहत केस चलेगा। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब जल्द ही जैन को गिरफ्तार कर सकता है। ट्रम्प का भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग पर सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में मतदान को बढ़ाने के लिए मिलने वाली 182 करोड़ रुपए की फंडिंग पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि हम भारत को 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज्यादा पैसा है। भारत दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं खासतौर पर हमारे लिए। पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो पर 2022 में चुनावी हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को प्रोसीक्यूटर जनरल पाउलो गोनेट ने बोलसोनारो और 33 अन्य लोगों आरोप लगाए। आरोप है कि इस प्लान में वर्तमान राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को जहर देने और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जांद्रे डी मोराइश की हत्या करने की साजिश करना शामिल था।