सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल सेंसेक्स में आज 300 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गई जिससे यह 76280 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 80 अंक बढ़कर 23030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.51% की बढ़त दर्ज की गई। एपल का नया iPhone SE 4 लॉन्च टेक्नोलॉजी की दुनिया में एपल आज iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है जिसकी संभावित कीमत ₹44000 से कम हो सकती है। इसमें 48MP कैमरा और 6.1-इंच का डिस्प्ले होगा। CEO टिम कुक ने X पोस्ट में इस इवेंट की जानकारी साझा की। टेस्ला की भारत में जल्द एंट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला की भारत में जल्द एंट्री होने की संभावना है क्योंकि कंपनी ने हायरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि हम मार्केट कॉम्पिटिशन में पहले भी थे 100 साल बाद भी रहेंगे। उधर रियलमी ने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एयरटेल में हिस्सेदारी की बिक्री फाइनेंस सेक्टर में सुनील मित्तल की कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने एयरटेल में अपनी 0.84% हिस्सेदारी ₹8485 करोड़ में बेच दी है जिसमें से भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने एक चौथाई शेयर खरीदे हैं। xAI ने लॉन्च किया ग्रोक 3 टेक्नोलॉजी जगत में एक और बड़ी खबर यह है कि xAI ने चैटबॉट ग्रोक 3 लॉन्च किया है। एलन मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताते हुए दावा किया कि यह OpenAI और गूगल जैसे AI मॉडल को टक्कर देगा। उन्होंने कहा कि ग्रोक 2 की तुलना में ग्रोक 3 को कई गुना ज्यादा सक्षम बनाया गया है।