Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Feb-2025

MP में शराब के लिए विधायक ने लगाई दौड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो MP के रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैध शराब की 16 पेटियों से भरी बोलेरो कार पकड़ी है। बोलेरो रोकने के बाद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति उसके अंदर से निकलकर भागे तो विधायक ने पीछा करके उन्हें ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। इसके बाद विधायक ने मौके से ही एसपी अमित कुमार को फोन लगाकर कहा मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें। फिर जब तक पुलिस नहीं पहुंची विधायक बोलेरो के आगे बैठे रहे। यह पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम रावटी थाना क्षेत्र में भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर हुआ। पुलिस के आने के बाद बोलेरो और दोनों आरोपियों को उसे सुपुर्द किया। विधायक ने इसका वीडियो भी बनाया जो रात तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस का दावा- सेवा भारती को सौंपी रेडक्रॉस बिल्डिंग कांग्रेस ने दावा किया है कि भोपाल के इतवारा रोड स्थित रेडक्रॉस भवन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती को दे दिया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा है कि संघ संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहा है। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामेंद्र सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा- हमीदिया एम्स जैसे अस्पतालों में जो मरीज भर्ती होते हैं उनके परिजन के रुकने की व्यवस्था रेडक्रॉस भवन में होगी। इसमें सेवा भारती के वॉलेंटियर मदद करेंगे। भवन सेवा भारती को नहीं दिया है। ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण ग्वालियर में आज गुरुवार सुबह करीब 8 बजे 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। बच्चा मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। जानकारी के अनुसार शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था। वह लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है। घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है। उन्होंने तत्काल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।6 साल के शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं। उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। नायब तहसीलदार को डिमोशन कर पटवारी बनाया मध्यप्रदेश एक नायब तहसीलदार को डिमोशन कर पटवारी बना दिया गया। ये मामला आगल-मालवा जिले का है। कलेक्टर कार्यालय से बाकायदा इसका आदेश भी जारी हुआ है। दरअसल नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का आरोप है। नायब तहसीलदार का नाम अरुण चंद्रवंशी है। उन्हें पटवारी के रूप में उज्जैन जिले में पदस्थ किया गया है। दरअसल एक शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने अरुण चंद्रवंशी को लेकर जांच की थी। जिसमें पाया गया कि चंद्रवंशी ने नियमों के खिलाफ करीब 400 लोगों के गरीबी रेखा के राशन कार्ड एक-एक साल की अवधि के लिए बनाए थे। लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई के लिए आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को पत्र लिखा था। मंगलवार को कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे मानव संग्रहालय में 1 घंटा 30 मिनट रहेंगे। समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। समिट के लिए देश के दो बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला की सहमति मिल गई है जबकि मुकेश अंबानी भी आएंगे। उनकी मौखिक सहमति मिली है। समिट के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। समिट का उद्घाटन 24 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा। प्लान के मुताबिक 23 फरवरी की रात में ही प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन में रुकेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव रात में ही देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ डिनर भी करेंगे। भाजपा नेता के बेटे पर रेप का आरोप बुरहानपुर की भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर रेप का आरोप लगा है। इंदौर की एक युवती ने आरोप लगाया कि वतन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही लाखों रुपए भी ठग लिए। युवती के मुताबिक जब शादी की बात आई तो आरोपी की मां किरण ने जातिसूचक टिप्पणी की और रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता ने इंदौर के लसुड़िया थाने में पिछले साल दिसंबर में इसकी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाल ही में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। चाकू से पत्नी की आंखों पर वार प्राइवेट पार्ट काटा शिवपुरी में एक पति ने चाकू से पत्नी की दोनों आंखों पर वार किए। उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर पर कई जगह चाकू मारा। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये घटना जिले के पोहरी कस्बे की है। बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बुधवार को आरोपी ने पत्नी से उसका मोबाइल मांगा। पत्नी के मना करने पर आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित की उम्र करीब 24 वर्ष है। इंदौर-ग्वालियर समेत 11 शहरों में 30° से नीचे आया पारा मध्यप्रदेश में दिन के तापमान में फिर से गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत 11 शहरों में पारा 30 डिग्री से नीचे आ गया। ग्वालियर में 3.7 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार के अनुसार अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। फरवरी महीने में पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।