Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
13-Feb-2025

सेंसेक्स में 500 अंकों की जोरदार तेजी निफ्टी 23200 पार; फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल 🚀📈 आज सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और यह 76670 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 23200 पर पहुंच गया। फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.77% की तेजी दर्ज की गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर -आमदनी का भी फायदा मिल रहा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आज एक साल पूरा हो गया। इस योजना के तहत अब तक 8.46 लाख घरों को लाभ मिल चुका है जहां प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। साथ ही सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को ₹15000 सालाना आमदनी का भी फायदा मिल रहा है। महिंद्रा बैंक पर लगी रोक हटी RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा और नए ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने की भी अनुमति मिल गई है। यह पाबंदी अप्रैल 2024 में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों के कारण लगाई गई थी जिसे अब बैंक ने सुधार लिया है। EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी है सरकार PF की ब्याज दर बढ़ाने पर विचार कर रही है जिससे 7 करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा। अगर ब्याज दर में बढ़ोतरी होती है तो यह मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है। IPO मार्केट में झटका निवेशकों को IPO मार्केट में झटका लगा है। Readymix Construction IPO की लिस्टिंग कमजोर रही और शेयर में पहले ही दिन 5% की गिरावट आई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 123 रुपये पर लिस्ट हुआ लेकिन जल्द ही गिरकर 116.85 रुपये पर पहुंच गया।