1. अडाणी धोखाधड़ी केस - अमेरिकी सांसदों का विरोध अमेरिका में छह सांसदों ने अडाणी ग्रुप पर जस्टिस डिपार्टमेंट की कार्रवाई की जांच की मांग की है। इन सांसदों ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को पत्र लिखकर कहा कि बाइडेन प्रशासन की यह कार्रवाई बेवजह और भ्रामक है। उन्होंने इसे अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से जुड़ा हुआ है जिस पर अमेरिका में अरबों डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। आरोप है कि अडाणी ग्रुप ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 2029 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना बनाई थी। 2. शेयर बाजार में गिरावट आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 77060 के स्तर पर आ गया जबकि निफ्टी 80 अंक टूटकर 23300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट की मुख्य वजह ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी और विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली बताई जा रही है। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.01% की गिरावट रही। 3. मस्क का OpenAI खरीदने का ऑफर टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपये) में खरीदने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि वह इसे नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब के रूप में विकसित करना चाहते हैं। हालांकि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और मजाक में कहा कि अगर मस्क चाहें तो ट्विटर (अब X) को इसी कीमत पर खरीद सकते हैं। OpenAI की स्थापना 2015 में मस्क ऑल्टमैन और अन्य टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों ने मिलकर की थी। 4. सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 85665 रुपये तक पहुंच गया जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 95533 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले 41 दिनों में सोने की कीमत में 9503 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल सोने के दाम 90000 रुपये तक जा सकते हैं। 5. आयशर मोटर्स में बड़ा बदलाव आयशर मोटर्स लिमिटेड ने अपने बोर्ड में बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने सिद्धार्थ लाल को अपना नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले यह पद एस शांडिल्य के पास था जो अब रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जीक्यूटिव) और बी गोविंदराजन को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। विनोद अग्रवाल वोल्वो ग्रुप और आयशर के जॉइंट वेंचर VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) के MD और CEO के रूप में भी काम करते रहेंगे।