Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Feb-2025

ट्रेन में फटा मोबाइल फोन यात्रियों में मची अफरा-तफरी महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन के अंदर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. है मामले में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सोमवार रात 8.12 बजे कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में एक मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच गई थी. साथ ही विस्फोट के चलते धुआं भी फैल गया था. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया. महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे।CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। 52 नए IAS IPS और PCS अफसरों को तैनात किया गया है। सभी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है। मोदी सातवीं बार फ्रांस पहुंचे:आज AI समिट में शामिल होंगे PM मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने मौजूद भारतीयों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे। PM मोदी का यह दौरा 2 दिनों का है। वे आज AI समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। PM मोदी का यह सातवां फ्रांस दौरा है। GB सिंड्रोम से 7वीं मौत:37 साल के युवक की जान गई महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मरीजों के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 पर पहुंच गई है। 167 मरीजों में सिंड्रोम की पुष्टि हुई है। बीमारी से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को पुणे में 37 साल के युवक की मौत हुई। 48 मरीज ICU में हैं और 21 वेंटिलेटर पर हैं। एक्टिव केसों में 39 मरीज पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 91 पुणे से लगे गांवों से 29 पिंपरी चिंचवाड़ 25 पुणे ग्रामीण से और 8 अन्य जिलों से हैं। कर्नाटक BJP अध्यक्ष को हटाने की मांग पार्टी का इनकार कर्नाटक में भाजपा अध्यक्ष के बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ राज्य के कुछ विधायकों और नेताओं ने असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है। हालांकि पार्टी हाईकमान ने उन्हें हटाने से इनकार करते हुए विजयपुरा के विधायक को नोटिस जारी किया है। विजयेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं। पार्टी हाईकमान ने शिकायत करने वाले नेताओं को फटकार लगाते हुए विजयेंद्र के खिलाफ शिकायतों पर कार्रवाई से इनकार किया है। पार्टी ने विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतमल को नोटिस जारी कर कहा कि आप अनुशासन भंग नहीं कर सकते। नोटिस का 72 घंटे में जवाब मांगा गया है। केंद्र बोला- भारतीय सेना की 10249 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया है कि देश भर में लगभग 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि है। भारतीय सेना की इस जमीन में से लगभग 10249 एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही है। दरअसल सरकार से देश में ‘अतिक्रमण’ के अंतर्गत रक्षा भूमि के विवरण के साथ-साथ राज्य-वार डेटा मांगा गया था। बता दें कि इससे 6 माह पहले केंद्र सरकार ने संसद में सेना की जमीन पर अतिक्रमण का आंकड़ा 10354 एकड़ बताया था। तेजस हवा में 360° घूमा; सुखोई का आसमान में करतब एशिया के सबसे बड़े एयर शो में से एक एयरो इंडिया 2025 की आज से शुरुआत हो गई। यह शो बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किया जा रहा है। जो 14 फरवरी तक चलेगा। एयर शो में तेजस मार्क 1ए विमान ने हवा में 360° चक्कर लगाया। वहीं सुखोई एसयू-30 एमकेआई ने भी आसमान में करतब दिखाया। सूर्य किरण ने हवा में उड़ान के दौरान तीन रंग फैलाए। महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) को सस्पेंड कर दिया गया है। उमर सरकार ने इल्तजा के श्रीनगर में नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंचने पर ये कार्रवाई की है। इल्तजा ने 8 फरवरी को आरोप लगाया था उमर सरकार ने महबूबा और उन्हें घर में नजरबंद किया है। इस बीच 9 फरवरी को इल्तजा पुलिस कस्टडी में कथित टॉर्चर के चलते सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात करने कठुआ के बिलावर पहुंची थीं। अमेरिकी सांसदों की अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी अमेरिका में 6 सांसदों ने सोमवार को बाइडेन सरकार के जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा अडाणी ग्रुप के खिलाफ की गई कार्रवाई की जांच की मांग की है। इसे लेकर नए अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को लेटर लिखा है। इन सांसदों ने भारत को अहम साझेदार बताते हुए कहा कि बाइडेन के जस्टिस डिपार्टमेंट की कार्रवाई से अमेरिका का नुकसान पहुंचा है। ग्वाटेमाला में बस हादसा 55 की मौत मध्य अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से राजधानी जा रही थी। फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि कई हादसे से पहले कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी इसके बाद बस करीब 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी।