आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स-फ्री कर सकती है। इसके अलावा 15 लाख से 20 लाख रुपये तक की इनकम के लिए 25% टैक्स स्लैब पेश किया जा सकता है। इस कदम का उद्देश्य लोगों के हाथ में अधिक पैसा छोड़ना और उपभोग (Consumption) को बढ़ावा देना है। बजट 1 फरवरी 2025 को पेश होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में प्रस्तुत करेंगी। 2️⃣ शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त आज यानी 30 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 76800 के स्तर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 23300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में एनर्जी और FMCG शेयरों में मजबूती देखने को मिली जबकि IT और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दबाव रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि बजट से पहले निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है जिससे बाजार में उछाल देखा जा रहा है। 3️⃣ TRAI के आदेश के बाद जियो और एयरटेल ने कॉलिंग+SMS प्लान किए सस्ते! TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के निर्देश के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान्स की कीमतों में कटौती की है। जियो ने अपने प्लान्स की कीमत में 210 रुपये तक और एयरटेल ने 110 रुपये तक की कटौती की है। TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस कॉलिंग + SMS ओनली पैक का ऑप्शन अलग से देने का आदेश दिया था। हालांकि कंपनियों ने पुराने प्लान से सिर्फ डेटा हटा दिया था लेकिन कीमतें वही रखी थीं। TRAI के हस्तक्षेप के बाद अब इन प्लान्स की कीमतों में कटौती की गई है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। 4️⃣ बजट में कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत भारत सरकार बजट 2025 में अमेरिका से आयात किए जाने वाले कुछ महंगे सामानों पर टैरिफ (Import Duty) घटाने का ऐलान कर सकती है। इनमें स्टील महंगी मोटरसाइकिलें और इलेक्ट्रॉनिक्स (लैपटॉप स्मार्टफोन आदि) शामिल हैं। भारत अमेरिका से 20 ऐसे उत्पाद आयात करता है जिन पर 100% से अधिक टैरिफ लगाया जाता है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इस फैसले के पीछे व्यापारिक संबंधों को संतुलित करना और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आयातित सामान सस्ता करना मुख्य उद्देश्य हो सकता है। 5️⃣ Namo Bharat Train यात्रियों के लिए खुशखबरी NCMC कार्ड पर 10% छूट! Namo Bharat Train में सफर करने वाले यात्रियों को अब NCMC Card से टिकट खरीदने पर 10% की छूट मिलेगी। पहले यह छूट सिर्फ ‘नमो भारत’ मोबाइल ऐप से टिकट खरीदने पर मिलती थी लेकिन अब NCMC Card से पेमेंट करने पर भी यह लाभ मिलेगा। इसके अलावा यात्री इस कार्ड से सफर करने पर लॉयल्टी पॉइंट्स भी कमा सकते हैं। प्रत्येक 1 रुपये खर्च करने पर 1 लॉयल्टी पॉइंट मिलेगा जिसकी कीमत 10 पैसे होगी। यह नया लॉयल्टी प्रोग्राम यात्रियों के सफर को अधिक किफायती बनाएगा।