क्षेत्रीय
वारासिवनी नगर पालिका सीएमओं दिशा डहरिया के निज निवास स्थान सिवनीबैतुल छिंदवाड़ा में ३० जनवरी को सुबह ६ बजे ईओडब्लू की डीएस पी ए वी सिंग की अगुवाई में ८ सदस्यीय टीम पहुचकर छापा मारकर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जहां से ईओडब्लू टीम को जेवरात सहित आय से अधिक के दस्तावेज प्राप्त हुए है। जिसकी जांच की जा रही है। इसी क्रम में वारासिवनी टीम पहुचकर उनके निवास स्थान आय से अधिक सम्पति की जांच कर रही है। आपको यहां यह बता देना आवश्यक है कि हाल ही में वारासिवनी सी एम ओ दिशा डहेरिया को सिवनी नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार भी है। जबकि सीएम ओ दिशा डहेरिया वारासिवनी नगर पालिका में साढ़े तीन वर्ष से पदस्थ है।