शेयर बाजार में तेजी सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड मुकेश अंबानी ने AI पर दी अहम सलाह आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली जहां सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 76300 के स्तर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 23100 पर कारोबार कर रहा है। आईटी बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में दबाव नजर आया। दूसरी ओर डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर एनएसई पर 10.5% और बीएसई पर 12.2% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ जिससे निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा मुनाफा हुआ। सोने और चांदी के दाम भी आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव 80449 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 91199 रुपये प्रति किलो हो गई। जानकारों का मानना है कि सोना आने वाले दिनों में 81200 रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है। इस बीच सरकारी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने 3 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है यानी इस तारीख तक शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा। उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कृत्रिम मेधा (AI) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (PDUEU) के दीक्षांत समारोह में कहा कि AI इंसान की तार्किक सोच का विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे AI को सिर्फ एक टूल की तरह इस्तेमाल करें और अपनी सोचने-समझने की क्षमता को विकसित करें। अंबानी ने यह भी कहा कि भारत इस सदी के अंत तक दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनेगा लेकिन हमें स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ने की जरूरत है। कुल मिलाकर आज का दिन शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार के लिए सकारात्मक रहा। निवेशकों को आईपीओ डिविडेंड और सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से अच्छे मौके मिल रहे हैं जबकि मुकेश अंबानी की सलाह ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के महत्व को भी उजागर किया है।