1. सैफ-करीना अपने बेटों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। हाल ही में सैफ पर हुए हमले के बाद उन्होंने पैपराजी से गुजारिश की है कि उनके बेटों तैमूर और जेह की तस्वीरें न ली जाएं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ और करीना के पीआर मैनेजर ने मुंबई के खार स्थित अपने ऑफिस में पैपराजी के साथ मीटिंग की। इस दौरान फोटोग्राफर्स से अनुरोध किया गया कि वे घर के बाहर खड़े न रहें और फैमिली की निजी तस्वीरें न लें। हालांकि किसी इवेंट में शामिल होने पर उनकी तस्वीरें ली जा सकती हैं। 2. प्रयागराज में हेमा मालिनी ने लगाई आस्था की डुबकी महाकुंभ 2025 के दौरान भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान किया। स्नान के बाद उन्होंने कहा मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ यह बहुत खास दिन है। मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। इस दौरान उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि और अन्य संत भी मौजूद रहे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में इस साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 3. जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ जल्द ओटीटी पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपनी पहली फिल्म ‘लवयापा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म वैलेंटाइन वीक 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को एक नई कहानी से रूबरू कराएगी। 4. हिमेश रेशमिया का नया गाना ‘तंदूरी डेज’ बना ट्रेंडिंग हिट बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ से नया डांस ट्रैक ‘तंदूरी डेज’ रिलीज किया है। यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर 1 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हिमेश के ऑफिशियल चैनल पर 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने में हिमेश रेशमिया के साथ सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं और दोनों का डांस वीडियो जबरदस्त चर्चा में है। 5. राखी सावंत की तीसरी शादी? पाकिस्तान की बहू बनने की चर्चा कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार खबरें आ रही हैं कि वे पाकिस्तानी एक्टर और प्रोड्यूसर डोडी खान से शादी करने का विचार कर रही हैं। राखी सावंत फिलहाल लाहौर पाकिस्तान में हैं और उन्होंने कहा है कि वे डोडी के शादी के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।