Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Jan-2025

पुणे में गुइलेन बैरी सिंड्रोम से हाहाकार! एक की मौत 16 वेंटीलेंटर पर ! गुलेन बैरी सिंड्रोम1 मौत 16 वेंटिलेटर पर महाराष्ट्र के पुणे में एक हफ्ते के भीतर ही गुलेन बैरी सिंड्रोम (GBS) नामक बीमारी ने 100 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं सोलापुर में GBS से एक मरीज की मौत की भी खबर सामने आई है. गुलेन बैरी सिंड्रोम यह एक ऑटोइम्यून न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इस बीमारी में हमारा इम्यून सिस्टम अपनी ही नर्व्स पर अटैक करता है. इसके कारण लोगों को उठने-बैठने और चलने तक में समस्या होती है. यहां तक की लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. लकवा की समस्या भी इस बीमारी का लक्षण है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। सूत्रों के मुताबिक वोटिंग वाले दिन दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर वॉलेंटियर्स तैनात करेगी जो EVM की वर्किंग पर नजर रखेंगे। AAP ने इसके लिए वॉलंटियर्स की टीम के गठन की घोषणा की है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि हमें चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है। लेकिन डर है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसीलिए AAP ऐसी टीम तैयार कर रही है जो चुनाव के दिन सुबह EVM डेमो के दौरान हर बूथ पर मौजूद रहेंगे और तय करेंगे कि EVM में कोई समस्या न हो। खड़गे ने रविवार को भाजपा नेताओं को नरकवासी बताया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा नेताओं को नरकवासी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलवाई और अभी भी एकजुटता के लिए काम कर रही है। ये नरकवासी (भाजपाई) आजादी भी नहीं दिला पाए।इन लोगों ने देश की आजादी इकोनॉमी बढ़ाने और समाज की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में तिरंगा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। हरिद्वार में निर्दलीय विधायक के ऑफिस पर 50 राउंड फायरिंग उत्तराखंड के हरिद्वार में खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। दोनों के बीच चुनावी रंजिश बताई गई है। शनिवार को सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थीं। इसी के बाद रविवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह तीन गाड़ियों से समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे। वे विधायक को बाहर आने के लिए ललकारने लगे। जब वो बाहर नहीं आए तो पहले वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मारपीट की फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। ऑफिस में भी तोड़फोड़ की। कोलकाता पुलिस बैंड की राजभवन में एंट्री रोकने पर विवाद गणतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल के राजभवन में एट होम टी सेरेमनी आयोजित की गई। जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजभवन पहुंची तो उन्हें पता चला कि कोलकाता पुलिस बैंड को प्रदर्शन करने के लिए राजभवन में एंट्री नहीं दी गई है। इस पर सीएम ममता भड़क गईं। उन्होंने कहा अगर कोलकाता पुलिस बैंड को अंदर जाने और परफॉर्म करने की परमिशन नहीं दी गई तो वे राजभवन नहीं जाएंगी।बैंड को अंदर जाने की अनुमति दिए जाने के बाद बनर्जी ने उनसे एक गाना बजाने का अनुरोध किया। इस दौरान उनके साथ गवर्नर आनंद बोस भी नजर आए। ममता ने गवर्नर से इस बारे में आपत्ति भी दर्ज कराई। मोहन भागवत बोले- बंधुभाव ही असली धर्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी शहर के एक कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद दिए भाषण में कहा- बंधुभाव ही असली धर्म है। यह बात डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान देते समय अपने भाषण में भी समझाई है।भागवत ने कहा- समाज आपसी सद्भावना के आधार पर काम करता है। इसलिए मतभेदों का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रकृति भी हमें विविधता देती है। विविधता के कारण भारत के बाहर संघर्ष हो रहे हैं। हम इसे जीवन का हिस्सा मानते हैं। हथौड़े मारकर अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर दलित समाज गुस्साया पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। युवक प्रतिमा पर मालापर्ण के लिए लगाई गई सीढ़ी पर चढ़ गया। उसने प्रतिमा पर हथौड़े से वार करने शुरू कर दिए जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। 24 सेकेंड में उसने 8 बार वार किए। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने पकड़कर युवक को पीट दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपी की पहचान अमृतसर के धर्मकोट निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। वह भी दलित समाज से ही आता है। लेबनान से इजराइली सैनिकों की वापसी 18 फरवरी तक बढ़ी लेबनान से इजराइली सैनिकों की वापसी की समय सीमा 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। रविवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के लिए इजराइल-लेबनान में 27 नवंबर को सीजफायर साइन हुआ था। इसके तहत 60 दिनों में साउथ लेबनान से इजराइली सेना के वापस लौटने की डेडलाइन रखी गई थी जो 25 जनवरी को पूरी हो गई। इजराइल ने सेना की वापसी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल इजराइल साउथ लेबनान के सभी इलाकों में लेबनानी सेना तैनाती चाहता है जिससे यहां हिजबुल्लाह के लड़ाकों की मौजूदगी न बन पाए। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बोले- मेरा DNA भारत का भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और DNA टेस्ट कराया था। इससे मुझे पता चला कि मेरा DNA भारतीय है। प्रबोवो ने कहा कि हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो नाचने लगता हूं। भारत और इंडोनेशिया का एक लंबा और प्राचीन इतिहास है। हमारे बीच सभ्यतागत संबंध हैं। यहां तक ​​कि आज भी हमारी भाषा का एक बहुत बड़ा हिस्सा संस्कृत से आता है।