मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा मुंबई हमले 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द भारत लाया जाएगा। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। 13 नवंबर 2024 को राणा ने प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को खारिज कर दिया था। राणा के पास प्रत्यर्पण से बचने का ये आखिरी मौका था। इससे पहले उसने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में अपील की थी जहां उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया था। अमेरिकी अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 61वां दिन है। दाता सिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चा पर चल रहे इस ऐतिहासिक सत्याग्रह को दो महीने पूरे हो गए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यह मोर्चा पूरी तरह से किसानों की मांगों पर केंद्रित है और इसका किसी अन्य मुद्दे से कोई संबंध नहीं है।उन्होंने जनता और प्रशासन से अपील की है कि इस पवित्र आंदोलन को अपवित्र करने की कोई कोशिश न की जाए। किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे और ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। फैमिली बोली- पुलिस और अस्पताल ने सबूत मिटाने की कोशिश की कोलकाता रेप-मर्डर मामले में पीड़िता की फैमिली ने पुलिस और अस्पताल पर सबूत मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। लड़की के माता-पिता ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने उनकी बेटी के दुष्कर्म और हत्या के सबूत नष्ट करने की कोशिश की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकती हैं। भाजपा के सभी सांसद-मंत्री आए हैं लेकिन जीतेगा केजरीवाल ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा- पूरी दिल्ली में AAP और अरविंद केजरीवाल के पक्ष में लहर है। AAP फिर से सरकार बनाएगी। एक अरविंद केजरीवाल से लड़ने के लिए सभी सांसद (भाजपा के) और मंत्री दिल्ली आए हैं लेकिन जीतेगा केजरीवाल ही। विधानसभा चुनाव में AAP की जीत होगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद AAP आप अपनी सभी मौजूदा योजनाओं को जारी रखेगी। फ्री बिजली फ्री पानी फ्री शिक्षा फ्री इलाज महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा जारी रहेगी। अजमेर दरगाह विवाद- याचिकाकर्ता पर फायरिंग का दावा अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका लगाने वाले विष्णु गुप्ता पर फायरिंग का दावा किया जा रहा हैं। अजमेर से जयपुर लौटने के दौरान शनिवार सुबह 6 बजे उनकी कार पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग होने की बात कंफर्म नहीं की है। गुप्ता ने फायरिंग को लेकर कहा कि ये हमला सोची समझी साजिश है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने ड्रोन और ड्रग्स जब्त किया पंजाब के अमृतसर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शुक्रवार को एक और 559 ग्राम हेरोइन (ड्रग्स) जब्त किया। BSF ने बताया कि दोपहर करीब 1.40 बजे कक्कड़ गांव से सटे एक खेत से 01 डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन और हेरोइन बरामद की। इससे पहले फाजिल्का जिले में बॉर्डर इलाकों से दो अलग-अलग घटनाओं में दो ड्रोन बरामद किए गए थे। विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहस होने पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह के बेटे मो. अनस की बाइक जब्त कर ली और 20 हजार जुर्माना लगाया। पुलिस टीम ओखला इलाके में गुरुवार रात रिपब्लिक डे के चलते चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर निकले। पुलिस ने रोका और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए गैरकानूनी बताया। इसके बाद युवक ने कहा कि उसके पिता विधायक हैं। जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों की वजह जहर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 17 लोगों की रहस्यमयी मौत का कारण सामने आ गया है। कठुआ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोई बीमारी नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी जहरीले पदार्थ की वजह से मौतें हुई हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च लखनऊ में जहर की जांच चल रही है। सैंपल्स में किसी भी तरह के इंफेक्शन वायरस या बैक्टीरिया के सबूत नहीं मिले हैं। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने आई है. यहां बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है.इससे पहले शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की. प्रशांत किशोर ने ‘नीतीश कुमार को दी चुनौती जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए पीके ने कहा कि नीतीश कुमार पर आप ज्यादा प्रेशर मत बनाइये नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से थक गए हैं. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार अगर कैमरे पर आकर बिना कागज़ देखे अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का नाम और विभाग बता दें तो मैं अपना पूरा आंदोलन वापस लेकर नीतीश कुमार के समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा। इलॉन मस्क पर झूठे आरोप लगाए जा रहे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाजी सैल्यूट विवाद पर इलॉन मस्क का बचाव किया है। नेतन्याहू ने मस्क को इजराइल का दोस्त बताया। साथ ही हमास के बाद इजराइल का समर्थन करने के लिए भी मस्क को धन्यवाद भी दिया। नेतन्याहू ने X पर पोस्ट कर लिखा कि इलॉन मस्क पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वे इजराइल के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने होलोकॉस्ट के बाद हुए यहूदियों के सबसे बड़े नरसंहार हमास आतंकियों के 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल का दौरा किया था। नेतन्याहू के मुताबिक मस्क ने कई बार इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा कि मस्क इजराइल को खत्म करने की चाह रखने वाले आतंकियों के खिलाफ है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।