MP में महिलाओं को शादी करने पर मिलेंगे ₹2 लाख! महिलाओं को शादी करने पर मिलेंगे ₹2 लाख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 24 जनवरी को मां अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में उन्होंने महिलाओं-किसानों-छात्रों को बड़ी सौगात दी. इसके अलावा उन्होंने 17 शहरों-ग्राम पंचायतों में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री यादव ने मीडिया को बताया कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में नई योजना बनाई गई है. इस योजना से हम प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा-स्वास्थ्य-पोषण-सुरक्षा-वित्त सहित हर तरह से सशक्त बनाएंगे. उन्होंने बताया कि विधवा बहनों के लिए कल्याणी योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अगर कोई विधवा बहन विवाह करके जीवन को बेहतर बनाना चाहती है तो उसे 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में ध्वज फहराएंगे प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वज फहराएंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में ध्वज फहराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले और जिला मुख्यालयों पर मंत्रीगण और कलेक्टर ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा जातिगत भेदभाव क्यों? शुक्रवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को दिए जाने वाले ईडब्लूएस आरक्षण पर राज्य सरकार से विस्तृत जवाब मांगा गया। एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को ईडब्लूएस आरक्षण का लाभ ना दिए जाने पर हाईकोर्ट ने पूछा है कि आखिर गरीबों का निर्धारण करने के लिए जातिगत भेदभाव कैसे किया जा सकता है। मामले पर जवाब देने के लिए आज जब राज्य सरकार ने 1 हफ्तों का वक्त मांगा तो हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार 1 नहीं 2 हफ्तों का वक्त ले पर इस मामले पर विस्तृत जवाब पेश करे। टल सकता है BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव प्रदेश बीजेपी के 62 संगठनात्मक जिलों में से अब तक 59 जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो चुकी है. वहीं इंदौर शहर इंदौर ग्रामीण और निवाड़ी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा को लेकर सियासी सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही इन तीनों जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है. इन सब के बीच मीडिया सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान तक टल सकता है पर्यटकों को दो अलग-अलग स्थानों पर बाघों के दीदार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान शुक्रवार को पर्यटकों को दो अलग-अलग स्थानों पर बाघों के दीदार हुए। देनवा के बैक वॉटर में बोट सफारी के दौरान उन्हें एक बाघ नदी किनारे टहलता दिखाई दिया जबकि जंगल सफारी मार्ग पर दूसरा बाघ नजर आया। पर्यटकों ने इन रोमांचक दृश्यों को कैमरे में कैद किया जिनके वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पर्यटक जिप्सी सफारी और बोट सफारी के माध्यम से वन्यजीवों का आनंद ले रहे हैं। बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 62 से अधिक बाघ हैं। इन्हें देखने के लिए देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में मढ़ई और चूरना क्षेत्र का भ्रमण करते हैं। बर्फीली हवाओं की वजह से अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में फिर से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भोपाल में दिन का तापमान 6.8 डिग्री लुढ़ककर 22.6 डिग्री पर आ पहुंचा। इंदौर उज्जैन ग्वालियर और जबलपुर में भी गिरावट हुई है। शनिवार को खरगोन में घना कोहरा रहा यहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक अगले 3 दिन प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट होगी। नर्सिंग काउंसिल दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज गायब मध्यप्रदेश में चल रहे नर्सिंग घोटाले में सीबीआई की जांच के बाद जहां 500 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों पर ताले लग चुके हैं वहीं अब नर्सिंग काउंसिल में भी गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले को भोपाल पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को सौंपते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल नर्सिंग फर्जीवाड़े के संबंध में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका पर अन्य नर्सिंग मामलों के साथ सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मप्र नर्सिंग काउंसिल कार्यालय के 13 से 19 दिसंबर 2024 तक के सीसीटीवी फुटेज संरक्षित कर बंद लिफाफे में पेश करने का आदेश दिया था। 38 करोड़ की अवैध वसूली पर जबलपुर कलेक्टर की सख्ती जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने शुक्रवार की रात निजी स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए चार स्कूलों को अवैध फीस वसूली के मामले में 38 करोड़ से अधिक की राशि अभिभावकों को लौटाने का आदेश दिया। आदेश में यह साफ कहा गया है कि यदि 30 दिनों के भीतर राशि वापस नहीं की गई तो स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है। यह कार्रवाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांझी के गैब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल और संजीवनी नगर स्थित रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर की गई है। वेटलैंड सिटी की दौड़ में दुनिया के 31 शहरों में इंदौर भी शामिल सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के खाते में शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ने की उम्मीद बनी है। केंद्र सरकार ने इसे रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी मान्यता के लिए नामांकित किया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। यादव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह पहल उन शहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान और सकारात्मक ब्रांडिंग का अवसर प्रदान करती है जो अपने वेटलैंड्स की महत्ता को समझते हैं और उनका संरक्षण करते हैं। बताते हैं कि इंदौर के अलावा उदयपुर को इसके लिए चयनित किया गया है। तीसरा दावेदार भोपाल था लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। दुनिया के 31 शहर इस दौड़ में हैं जिसमें ये दोनों शहर शामिल हैं। 2300 करोड़ का प्रोजेक्ट ट्रैक दरक रहे ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले ही उसमें भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। रेलवे के अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत का आलम यह है कि ट्रेन अभी आधे रास्ते ही दौड़ पाईं कि इसी बीच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म धंसकने लगे हैं। महज 12 महीनों में ही इस लाइन के ट्रैक पर मिट्टी दरकना शुरू हो गई है। विशेषज्ञों ने इसे भयावह बताते हुए बड़ा हादसा होने की आशंका जताई है। ग्वालियर मुरैना और श्योपुर के 50 लाख लोगों के लिए 2300 करोड़ की लागत का यह प्रोजेक्ट अहम है