Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2025

खुलासा : बचपन के दोस्त मिलकर करते थे चोरी खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए चोरी की 21 बाइक कुंडीपूरा पुलिस ने वाहन चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी किए गए 21 दोपहिया वाहनों को बरामद किया है।एएसपी अवदेष प्रताप सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरिफ खान निसार मंसूरी फिरोज मंसूरी को पकड़कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। तीनो आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते है और तीनों दोस्त है। तीनो ने मिलकर योजना बनाई और उन गाडियों की चोरी किया करते थे। जिनके लॉक खराब जिन वाहनों में नबंर प्लेट नही है । उन वाहनो की चोरी कर आरोपी साथी फिरोज के पुराने घर मे छुपाकर रखा करते थे। और मौका देखते ही सभी चोरी किये गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे।। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से 21 दोपहिया वाहन जब्त किए है जिनकी कुल कीमत 15 लाख रु आंकी जा रही है । तीनो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। खुलासा : बचपन के दोस्त मिलकर करते थे चोरी खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए चुराई 21 बाइक कुंडीपूरा पुलिस ने वाहन चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी किए गए 21 दोपहिया वाहनों को बरामद किया है।एएसपी अवदेष प्रताप सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरिफ खान निसार मंसूरी फिरोज मंसूरी को पकड़कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। तीनो आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते है और तीनों दोस्त है। तीनो ने मिलकर योजना बनाई और उन गाडियों की चोरी किया करते थे। जिनके लॉक खराब जिन वाहनों में नबंर प्लेट नही है । उन वाहनो की चोरी कर आरोपी साथी फिरोज के पुराने घर मे छुपाकर रखा करते थे। और मौका देखते ही सभी चोरी किये गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे।। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से 21 दोपहिया वाहन जब्त किए है जिनकी कुल कीमत 15 लाख रु आंकी जा रही है । तीनो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। सांसद ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात सांसद बंटी विवेक साहू ने रविवार को ग्राम नेर में बहादुर सिंह रघुवंशी के निवास पर समर्थकों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 118वें संस्करण को सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को एकता का संगम बताते हुए इसरो की उपलब्धियों स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के प्रयास और युवाओं के स्टार्टअप इंडिया में योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने देशहित के कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम को पूरे देश में विभिन्न माध्यमों से सुना गया जिसमें सामाजिक व आर्थिक विकास के संदेशों पर जोर दिया गया। सांसद 20 से 24 जनवरी तक स्थायी समिति बैठकों में होंगे शामिल सांसद बंटी विवेक साहू 20 से 24 जनवरी तक संसद की स्थायी समिति (उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण) की बैठकों में भाग लेने मुंबई और गोवा प्रवास पर रहेंगे। 21 जनवरी को मुंबई में एफएसएसएआई उपभोक्ता विभाग और निजी खाद्य कंपनियों के साथ चर्चा करेंगे। पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। 23 जनवरी को समिति बैठक में एसबीआई पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंकों के साथ उपभोक्ता सुरक्षा पर चर्चा करेंगे। 24 जनवरी को गोवा में एफसीआई कोंकण रेलवे और सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करेंगे। प्रवास के दौरान बीआईएस लैब और एफसीआई गोदामों का निरीक्षण भी करेंगे। एजे 11 परासिया ने जीता सांसद क्रिकेट कप प्रतियोगिता का खिताब परासिया के मयूरभंज खेल मैदान में आयोजित सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एजे 11 परासिया और वंदे मातरम क्रिकेट क्लब जामई के बीच खेला गया। वंदे मातरम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में एजे 11 परासिया ने खराब शुरुआत के बावजूद पुखराज की शानदार बल्लेबाजी से 5 विकेट से जीत दर्ज की। पुखराज ने तीन लगातार छक्के और एक चौका लगाकर टीम को खिताब दिलाया। समापन समारोह में सांसद बंटी विवेक साहू ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच मिला है। म.प्र. ऑटोमोबाइल कर्मचारी संगठन ने वितरित किए 101 हेलमेट वार्षिक सुरक्षा माह 2025 के तहत मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल कर्मचारी कल्याण संगठन ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिमा जेल तिराहा पर 101 हेलमेट निशुल्क वितरित किए। यह हेलमेट राहगीरों को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डीएसपी यातायात रामेश्वर चौबे टीआई राकेश तिवारी उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्रा और सहायक निरीक्षक अशोक मर्शकोले मौजूद रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी ने सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से होने वाली मौतों पर चिंता जताई और संगठन मंत्री प्रमोद डेहरिया की प्रेरणा से यह पहल की। कार्यक्रम ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। एक शाम खाटू श्याम के नाम का आयोजन पंचमुखी उत्थान सेवा समिति ने शहर के तहसील परिसर में एक शाम खाटू वाले बाबा के नाम का आयोजन शनिवार शाम को किया गया इस मौके पर पंचमुखी दादा का दरबार संतरे से सजाया गया मंदिर में शनिवार की संध्याकालीन महा आरती महा प्रसाद के उपरांत शाम 7:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति गण पहुंचे एवं मंदिर समिति के सभी सदस्य की उपस्थिति में यह खाटू श्याम बाबा का कार्यक्रम महा आरती 56 भोग का प्रसाद वितरण के पश्चात संपन्न किया गया। ब्रह्म समाज कल्याण मंडल ने मिलन समारोह का किया आयोजन ब्रह्म समाज कल्याण मंडल ने रविवार को नवनिर्मित भवन में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के जिला अध्यक्ष विजय पांडे महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष अनीता तिवारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक विकास और समाज के उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और एकजुटता का संदेश दिया। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित इस मिलन समारोह ने समाज में समरसता को बढ़ावा देने का कार्य किया। एवं आगामी समय मे होने वाले आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गई । महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि त्याग और शौर्य को किया नमन 19 जनवरी को महान योद्धा और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अद्भुत शौर्य साहस और बलिदान को याद किया गया। हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों को चुनौती देने वाले महाराणा प्रताप कभी अकबर के सामने नहीं झुके। उनका संघर्ष और स्वाभिमान युवाओं के लिए प्रेरणा है। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ। त्याग और वीरता के इस प्रतीक ने भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी।