क्षेत्रीय
खरगोन चार्टर्ड यात्री बस और ट्राले के आमने सामने भीषण टक्कर में एक की मौत पांच लोग घायल खरगोन के समीप निमगुल गांव के पास नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा जिसमे नारायण पिता घूलजी खजूरी राजगढ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ओर 5 घायलों को अस्पताल पहुचाया गया है चार्टर्ड निजी यात्री बस खरगोन से इन्दौर जा रही थी तेज रफ्तार के चलते ट्राले से हुई भींडत हादसे का कारण बताया जा रहा है