व्यापार
इंदौर में नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख इलाकों जैसे राजवाड़ा सर्राफा बाजार और विजय नगर में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए 50 से अधिक चेकपॉइंट बनाए गए हैं जहां अल्कोहल मीटर से जांच होगी। सार्वजनिक स्थलों पर रात 12 बजे के बाद पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है और रेस्तरां व कैफे रात 1 बजे तक खुले रह सकते हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है जबकि एंबुलेंस और दमकल वाहन तैयार रखे गए हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण जश्न की अपील की है।