रायपुर में न्यू ईयर से पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों कृष्ण यादव और सचिन बडोले की पत्थर से हत्या कर दी गई। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दुर्ग के सुरधारा म्यूजिकल फाउंडेशन के तीन दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों का चयन टीवी रियलिटी शो और देहरादून के हुनर का मंच में हुआ है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने उन्हें सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और फाउंडेशन को बधाई दी। कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में चांद गैरेज के पास ट्रक मालिक उदय चौहान (50) पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर डीजल और पैसे लूटने की कोशिश की। उदय चौहान गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर के आमानाका क्षेत्र में रिंग रोड नंबर 2 के पास तात्कालिक विवाद में धीरज सिंह राजपूत पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों में तीन आरोपियों दिनेश सोनी योगेश यादव और के जसवंत राव को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। धीरज का इलाज एम्स अस्पताल में जारी है।