Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-Dec-2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे को उनके नैतिकता आदर्श और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए याद किया और कहा कि उनके विचार हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।अरुण जेटली की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उनकी वित्तीय मामलों में विशेषज्ञता और देश के आर्थिक विकास में योगदान को सराहा। सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अनुशासनप्रिय और जुझारू नेता के रूप में याद किया जिन्होंने किसान हितैषी फैसले और सहकारिता आंदोलन को जनोन्मुखी बनाया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने नारी सशक्तिकरण के लिए काम किया है. राजनीति में भागीदारी महिलाओं की हो इस दिशा में बीजेपी काम करती है. मंडल अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव में महिलाओं को जिम्मेदारी मिलेगी. जल जीवन मिशन में हो रहे कामों को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन का काम ग्रामीण क्षेत्र के लिए है शहरी क्षेत्र में अमृत मिशन योजना है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. कामों को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम हो रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप जल पहुंच सके. हमारी सरकार लगातार इसके लिए क्रमबद्ध तरीके से कम कर रही है.