राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का पहला दिन: शीतकालीन सत्र के 16वें दिन सोमवार को राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा की शुरुआत की। विपक्ष की ओर से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु खड़गे चर्चा की शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चर्चा में हिस्सा लेंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संसद के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर संविधान पर चर्चा कराने की मांग की थी तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन विश्वविख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। सोमवार सुबह उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। परिवार के मुताबिक हुसैन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे परिवार ने बताया कि वे पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ICU में एडमिट किया गया था। वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। शंभू-खनौरी बॉर्डर के आंदोलन के समर्थन में आज ट्रैक्टर मार्च फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर किसान आज (16 दिसंबर) पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके लिए किसानों को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का टाइम दिया गया है। 7 सीटर में 13 सवार...बालोद में हादसा 6 की मौत छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर आज (सोमवार) सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। गाबा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 400 पार ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन बनाए हैं। स्टंप्स पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 20 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था। स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। महाराष्ट्र में 33 कैबिनेट 6 राज्य मंत्रियों की शपथ; महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के 22 दिन बाद 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। अब मंत्रिमंडल में CM और 2 डिप्टी CM समेत 42 मंत्री हैं। एक सीट खाली रखी गई है। फडणवीस सरकार में भाजपा के 19 शिवसेना (शिंदे गुट) के 11 और NCP (अजित पवार गुट) के 9 मंत्री हैं। इनमें 1 मुस्लिम और 4 महिलाएं हैं। कानपुर में 4.5º के साथ 13 साल का रिकॉर्ड टूटा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पारा 2.5 डिग्री पहुंच चुका है। कानपुर में 13 साल बाद न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यहां 2011 में 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज हुआ था। राजस्थान में अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान