अस्पताल में आग 6 लोगों की मौत सभी हॉस्पिटल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे तमिलनाडु के डिंडीगुल में प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। सभी अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है पुलिस के मुताबिक घटना रात 9 बजे की है। त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी:रूसी भाषा में ई-मेल किया दिल्ली के 6 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। इससे पहले 16 नवंबर को RBI के कस्टमर केयर को धमकी दी थी धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। PM ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में सबसे पहले 13 दिसंबर को हुए संसद पर आतंकी हमले को नाकाम करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बहस का जवाब देने वाले हैं. भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर इस दौरान चर्चा होगी अमृतसर पहुंचे सुखबीर बादल पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल अमृतसर स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे इससे पहले अकाली दल के अन्य नेता भी वहां पहुंचे आपको बता दें कि सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दी गई सेवादारी की धार्मिक सजा पूरी करने पहुंचे थे NU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हो गया। ABVP ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस दौरान कुछ छात्रों ने पथराव किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी में लगाए गए फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। . विदेशी फंडिंग केस में NIA ने मुफ्ती को हिरासत में लिया NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में मुफ्ती के घर छापा मारा। 8 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद खालिद नदवी को हिरासत में लिया लेकिन मुफ्ती के 200 से ज्यादा समर्थकों ने टीम को घेर लिया। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। हिरासत से छुड़ाकर भीड़ मुफ्ती को फातिमा मस्जिद में ले गई राजस्थान समेत 12 राज्यों में तापमान 5° से नीचे राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में शीतलहर चल रही है उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सबसे कम तापमान अयोध्या में 4.5° रिकॉर्ड किया गया है। 9 शहरों में पारा 6 डिग्री से कम है कश्मीर के बारामूला कुपवाड़ा शोपियां पुलवामा और बांदीपोरा बर्फबारी जारी है।