क्षेत्रीय
क्या सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? शायद हा इसका एक AUDIO लीक हुआ है :बिजनौर का किडनैपर कॉमेडियन से बोला- तुमने प्लानिंग में पत्नी को शामिल क्यों नहीं किया कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में 2 ऑडियो सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक एक आवाज सुनील पाल की लग रही है जबकि दूसरी आवाज किडनैपर लवी की बताई जा रही है। लगभग 1. मिनट के ऑडियो में अपहरण और उसके बाद पुलिस जांच पर बातचीत हो रही है।