एमपी में एक लाख पदों पर भर्तियां शुरू मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत ऊर्जा विभाग ने की है। विभाग ने एमपी ऑनलाइन के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए मंगलवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया है। सैलाना विधायक डोडियार-डॉक्टर विवाद; आंदोलन से पहले विधायक गिरफ्तार रतलाम जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व बर्खास्त करने की मांग को लेकर रतलाम में आज आदिवासी समाज के विधायक के समर्थन में एकत्रित होने की बात कही थी। एमपी का पचमढ़ी @1.8 डिग्री सेल्सियस मध्य प्रदेश इन दिनों बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुर रहा है। दिन और रात का टेम्परेचर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार को भोपाल इंदौर जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है असम के डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा अहमद अलमक्की ग्वालियर में आखिरकार फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसने के आरोप में पकड़े गए अहमद अलमक्की को अब देश के सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर यानी गोलपाड़ा में रखा जाएगा। ग्वालियर हाईकोर्ट ने मंगलवार को केस को डिस्पोज करते हुए यह आदेश दिए हैं। MCU के कुलसचिव की नेमप्लेट पर किया काला पेंट माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के अनुसार उन्होंने भाजपा और संघ समर्थित शिक्षा के राजनीतिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया है रीवा में हेडमास्टर को प्रिंसिपल ने डंडे से पीटा रीवा के जवा के सितलहा हाई स्कूल में संकुल प्राचार्य ने आदिवासी प्रधानाचार्य को डंडे से जमकर पीटा। मंगलवार को पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। भोपाल में 5 हजार आचार्यों ने शुरू किया गीता पाठ भोपाल में गीता जयंती पर कर्म योग का सस्वर पाठ शुरू हुआ। गीता जयंती के मौके पर बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर 5 हजार आचार्यों और प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक गीता पाठ किया जा रहा है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहली बार 5 हजार से अधिक आचार्य गीता के तीसरे अध्याय कर्म योग का सस्वर पाठ कर रहे हैं