1 दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट पर बजरंग दल का विरोध इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बीच रविवार शाम को पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट हुआ। दिनभर विरोध के बाद शाम को भी बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे। प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया। बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि इस आयोजन के जरिए शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर शराब और मांस के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि दोपहर में इन्हें हटा लिया गया था। 2 पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़: 3 गिरफ्तार पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के केस में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए लोगों में थिएटर मालिक संदीप थिएटर के मैनेजर नागराजू और बालकनी के सुपरवाइजर का नाम शामिल है।इस बात की पुष्टि चिक्कड़पल्ली के ACP एल. रमेश कुमार ने वीडियो शेयर कर की है। वीडियो में उन्होंने कहा है- आज जांच के दौरान इस घटना में हमने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के सामने पेश किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। वहीं घायल बच्चा ठीक हो रहा है। 3 इंडियन फिल्मों की ऑस्कर एंट्री पर SRK और आमिर आमने-सामने: आमिर बोले- शाहरुख ने मूवीज के फॉर्मेट को बदलने को कहा मैं इस पर सहमत नहीं आमिर खान ने हाल ही में ऑस्कर में इंडियन फिल्मों के स्ट्रगल को लेकर बात की। इससे पहले शाहरुख खान भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं। शाहरुख ने काफी समय पहले कहा था कि अगर हमें ऑस्कर जीतना है तो हमें अपनी फिल्मों का फॉर्मेट बदलना पड़ेगा। हालांकि आमिर खान शाहरुख के ओपिनियन से सहमत नहीं हैं। 4 मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दिनों बुधवार को उनकी हालत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक सूत्र ने स्क्रीन को बताया कि सुभाष घई की हालत में सुधारदिख रहे हैं। 5 रामायण में राम का किरदार निभाने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी बोले- ये ड्रीम रोल है रणबीर कपूर रामायण में नजर आने वाले हैं जिसमें वे भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में एक्टर ने पहली बार रामायण के बारे में बात की और इसे एक ड्रीम रोल बताया है। सोशल मीडिया पर एनिमल के रणविजय सिंह का ये बयान लोगों का दिल जीत रहा है। वहीं रणबीर ने एनिमल पार्क को लेकर भी खुलासा किया कि टीम अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।