मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की नई ट्रांसफर नीति? सोशल मीडिया पर बुधवार को मध्य प्रदेश की ट्रांसफर नीति का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में ट्रांसफर नीति 2024-25 का उल्लेख किया गया था. हालाँकि मोहन यादव की सरकार ने अभी तक कोई ट्रांसफर नीति पर फैसला नहीं लिया है. जनसंपर्क विभाग ने भी साफ कर दिया है कि अभी सरकार की ओर से कोई ट्रांसफर नीति नहीं बनी है. भोपाल एम्स में रोबोट करेंगे मरीजों का ऑपरेशन? राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अब \ एम्स प्रबंधन 60 करोड़ की लागत से दो रोबोट खरीदने जा रहा है. ये रोबोट अकेले आने वाले मरीजों ऑर्थोपेडिक और यूरोलोजी विभाग से जुड़े मरीजों के जटिल ऑपरेशन में मदद करेंगे. इससे इन दोनों विभागों की चिकित्सा की गुणवत्ता और बढ़ जाएगी. इंदिरा सागर डैम के 12 और ओम्कारेश्वर बांध के खुले 9 गेट नर्मदा नदी के ऊपरी कछार में लगातार बारिश की वजह से इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए हैं. इंदिरा सागर जलाशय में कुल 3994 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा. इंदिरा सागर के साथ ही ओंकारेश्वर डैम के भी 9 गेट खोलकर 2000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. Nag Panchami पर 24 घंटे के लिए खुलेगा उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर उज्जैन के नागचन्द्रेश्वर मंदिर के कपाट साल में एक बार नागपंचमी पर 24 घंटों के लिए खोले जाते हैं. इस बार नागचन्द्रेश्वर महादेव के 9 अगस्त शुक्रवार को लगातार 24 घंटे दर्शन होंगे. कपाट खुलने के बाद रात 12 बजे नागचन्द्रेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा अर्चना के साथ भक्त नागचंद्रेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने महिला को बनाया शिकार मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (KTR) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए. शव का बैहर में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया. CM आकर बांटे शाहपुर हादसे के पीड़ितों का दर्द सागर जिले में दीवार गिरने से 9 बच्चों की हुई मौत मामले में शाहपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे की जानकारी ली. अध्यक्ष पटवारी ने कहा - मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं. सीएम को यहां आना चाहिए और परिवार का दुख समझना चाहिए. बेंगलुरु में सीएम मोहन यादव से बोले उद्योगपति- हम करेंगे इन्वेस्ट बेंगलुरू में राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आश्वासन दिया कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए उनका रवैया सकारात्मक है। मुख्यमंत्री ने भी हर संभव प्रोत्साहन का आश्वासन दिया है। MP में रक्षाबंधन थीम पर अनेक सम्मेलन दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया - हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इंदौर भोपाल ग्वालियर एवं जबलपुर में 78 फीट लंबा तिरंगा फहराया जाएगा। रानी दुर्गावती और देवी अहिल्या बाई की स्मृतियों को भी हर घर तिरंगा अभियान में जोड़ा जाए। इंदौर में कम बारिश से बढ़ रही चिंता इंदौर में कम बारिश की वजह से चिंता बढ़ने लगी है। अभी इंदौर में सिर्फ 15 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार अगस्त और सितम्बर के महीने से उम्मीद है। इन दोनों ही महीनों के आखिरी दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। अभी पिछली बार की तुलना में करीब सात इंच कम बारिश हुई है। उद्योगों के सहयोग से मध्य प्रदेश बढ़ेगा आगे - सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिए बेंगलुरु में आयोजित राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों से संवाद करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा। मध्य प्रदेश और भारत प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना का साकार करेगा।