Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2024

बालाघाट में शासकीय स्कूल को निजी स्कूल की तरह लुक देकर बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन की सोच जमीनी स्तर पर साकार हो गई है। इसकी शुरुआत शासकीय प्राथमिक स्कूल से की गई है। निजी स्कूलों की तरह शासकीय प्राथमिक स्कूल में सरपंच ने निजी राशि से बच्चो को सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं भरवेली पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल की नई कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम शनिवार को किया गया। स्कूल को एक महीने में 1 लाख की राशि खर्च करके संवारना गया है समाजसेवा के क्षेत्र में समय-समय पर गरीब व जरूरतमंदों की मदद करने वाली संस्था रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स के द्वारा शनिवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को पौष्टिक आहार व प्रोटीन पावडर का वितरण किया। इसके अलावा नवजात शिशुओं के लिये कीट व कपड़े भी प्रदान किये गये। इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम गोपाल सोनी सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन सहित रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स के पदाधिकारी मौजूद रहे।इस संबंध में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स के सचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष भरत छुट्टानी के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिये कीट का वितरण किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के मेन रोड सराफा बाजार स्थित प्राचीन शनि मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सूर्य पुत्र भगवान श्री शनिदेव का १३० वां जन्मोत्सव कार्यक्रम ४ अगस्त रविवार को हर्षोल्लास से भक्तिमय माहौल में मनाया जाएंगा। कार्यक्रम को लेकर शनि मंदिर के पुजारी पं. जगन्नाथजी जोशी ने बताया कि शनि जयंती पर सुबह ७ बजे श्री शनिदेव का पुष्प श्रृंगार एवं आरती व ७.३० बजे से श्री शनि देव का तेलाभिषेक १०.३० बजे से नव ग्रह पूजन व शनि शांति हवन एवं दोपहर १ बजे से विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण रात्रि ७.३० बजे शनि देव का जन्म एवं महाआरती की जाएगी और रात्रि ८ बजे से श्री शनि देव जागरण की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।इस अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लामता तहसील के अंतर्गत के समस्त पटवारी एवम पंचायतो के सचिवों की सयुक्त बैठक ग्राम पंचायत लामता में लिया गया एइस बैठक में पी एम जन मन योजना अंतर्गत समस्त बैगा जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र एवम समग्र आई डी एखसरा एआधार कार्ड की के वाय सी के अंतर्गत दिशा निर्देश बताते हुए समस्त हल्का पटवारी एवम सचिवों को निर्देशित किया गया है कि सभी बैगा जनजाति परिवार का जाति प्रमाण पत्र की कागजी कार्यवाही समय सीमा पर कर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जावे एवम समग्र आई डीए आधार कार्ड एवम खसरा का के वाय सी भी शीघ्र किया जावे । इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट मुख्यकार्यपालन अधिकारी बालाघाट तहसीलदार लामता एवम हल्का पटवारी एवम सचिवों की उपस्तिथि में बैठक सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ के अंतर्गत नवीन प्राथमिकता श्रेणी जोड़ी गई है। खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है कि श्रम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं ई-श्रम (भारत सरकार) पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक तथा संबल योजना एवं ई-श्रम (भारत सरकार) पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिक को पात्रता पर्ची दिया जाना सुनिश्चित करना है। इस सम्बंध में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को सभी नगरीय निकायों और जनपद सीईओ के साथ समीक्षा की। खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट जिले में ई-श्रम पोर्टल और संबल योजना में पंजीकृत ऐसे ७२८६९ हजार पात्र नागरिको की सूची प्राप्त हुई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी सीएमओ व सीईओ से कहा कि योग्य व पात्र व्यक्तियों को पर्ची प्रदान करना है। इसके लिए १० अगस्त तक पूरा डेटा क्लीयर कर सूची प्रदान करेंगे।