शहर मुख्यालय से सटे ग्राम कोसमी में मौसम के बदलते मिजाज से अधिकांश लोग उल्टी दस्त से परेशान है। गांव में डायरिया फैल गया है जिससे एक सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। गांव में करीब एक सैकड़ा के लगभग लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। ७ मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई हैं। ग्राम कोसमी में स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं पीएचई विभाग ने पहुंचकर पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में जांच शिविर लगाकर मरीजों का सै पल लिया जा रहा है। गांव में एक दम से इतने लोगों के बीमार होने से दहशत का माहौल है। श्री श्री जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्रा देवी की रथ यात्रा अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के द्वारा शहर के गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर से शाम ४.३० बजे निकाली गई। जिले में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बड़ी सं या में श्रद्धालुजनों ने शामिल होकर हरे राम हरे कृष्णा भक्तिगीत का गायन कर नृत्य करते हुये रथ को रस्सी से पैदल खींचते हुये भक्ति से सराबोर नजर आये। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को खेल विभाग की जिम में मॉइल के सहयोग से प्रदान की गई मशीनों का शुभारंभ किया। मुलना स्टेडियम स्थित जिम के लिए मॉइल ने करीब ५ लाख रुपये की नई मशीनें प्रदान की है। खेल अधिकारी केके चौरसिया ने इस सम्बंध में बताया कि जिले के युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग की कई वर्षों से जिम संचालित है। युवाओ के उत्साह को देखते हुए कलेक्टर डॉ मिश्रा के निर्देशानुसार मॉइल के सहयोग से जिम को नई मशीनें प्रदान की गई। खेल अधिकारी श्री चौरसिया ने नई मशीनों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की जिम में अब हर तरह के एक्सरसाइज किये जा सकेंगे। ३६ वीं वाहिनी विसबल कनकी में गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण के दौरान २०० फलदार छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये गये। परसवाड़ा जनपद के शेरपार प्राथमिक विद्यालय का गुरुवार को विकासखंड अधिकारी डीडी ठाकरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ शिक्षक भूपेश शरणागत अनुपस्थित पाये गए। बीईओ के अनुसार इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है। विद्यावती मंडलेकर और भूपेश शरणागत अनुपस्थिति पंजी देखे जाने पर पाया गया कि शरणागत पिछले १७ दिनों से स्कूल नहीं पहुँचे है। साथ ही जानकारी में आया कि शिक्षक शरणागत का व्यवहार बच्चों के प्रति उचित नहीं है। उनके द्वारा बच्चों को डराया और धमकाने की बात भी समाने आयी है। बालाघाट सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभागृह में ३ विभागों की परिचयात्मक सह समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी पीआईयू और एमपीईबी ने अपने-अपने विभागों के प्रचलित कार्यो की प्रगति प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने विभागों से सम्बंधित समस्याओ के निराकरण की ओर भी विस्तृत चर्चा की। एमपीईबी अधीक्षण यंत्री श्री दीपक उइके ने विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने भारत शासन द्वारा संचालित विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का समाना करने के लिए विद्युत प्रणाली के आधुनिकीकरण के सम्बंध में बताया। उन्होंने आरडीएसएस योजना का विस्तार करते हुए कहा कि आने वाले ५ वर्षों में इस योजना के तहत जिले में ४०९ करोड़ के कार्य किये जायेंगे।