14 जुलाई को इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल गृहमंत्री अमित शाह इंदौर के रेवती रेंज में 14 जुलाई को पौधा लगाएंगे. कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का जायजा लिया है. गृहमंत्री 51 लाख पौधारोपण अभियान में शामिल होने के अलावा पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. राज्य सरकार ने मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है. विमान खरीदने की योजना पर एमपी सरकार पर भड़की कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार के नया जेट विमान खरीदने के फैसले की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस का कहना - सरकार किसानों की कर्जमाफी एमएसपी धान पर बोनस भावान्तर योजना छात्राओं को मुफ्त शिक्षा लाड़ली बहनों को मकान आदिवासियों से किये वादे नये इंस्टीट्यूट के निर्माण नये एक्सप्रेस वे किसानों को पेंशन का वादा नये रोज़गार सृजन जैसे मुद्दों पर कोई बजट नहीं दे रही है लेकिन विमान खरीदने के लिए उसके पास बजट है. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सैकड़ों बटुकों संग किया नाती का मुंडन संस्कार गढ़ाकोटा के पीपलघाट स्थित श्री गणेश संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बटुक ब्राह्मणों का दीक्षा समारोह जगदीश शाला मंदिर पटेरिया में आयोजित किया गया। जिसमें बटुक ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार धर्म की दीक्षा देकर उन्हें कर्मकांडी बनाया गया।आयोजन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पूरे परिवार के साथ शामिल हुए।इस दौरान भार्गव ने अपने नाती आशुतोष का भी उपनयन संस्कार कराया। एमपी के अशोक नगर में कलयुगी पिता का बेरहम चेहरा! मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक कलयुगी पिता का बेरहम चेहरा सामने आया है. निर्दयी पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा. पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले उल्टा लटका दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की. पिता ने घटना का मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा. पुलिस द्वारा बच्चों को रेस्क्यू किया गया और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. भोपाल में महिला सीट पर बैठने से रोका कंडक्टर-ड्राइवर की कर दी पिटाई राजधानी भोपाल में चलने वाली सिटी बस में एक बार फिर कथित गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवकों ने मामूली बात पर सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. यह घटना बस में लगे सीसीटीवी ने रिकॉर्ड हो गई. एक युवक सिटी बस में आरक्षित महिला सीट पर बैठा हुआ था. बस ड्राइवर ने युवक को महिला सीट से उठने के लिए कह दिया. इस बात से नाराज होकर दोनों युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी. CM मोहन यादव ने पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन 23वीं एवं 25वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की तरफ से किया गया था. उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के साथ ही संपूर्ण प्रदेश की पुलिस इकाइयों में एक साथ 1 लाख 25 हजार पौधे रोपे गए. मुख्यमंत्री को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया है. मोहन सरकार में फिर प्रशासनिक सर्जरी की संभावना मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी एक बार फिर से कर सकती है। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में कलेक्टरों का तबादला किया जा सकता है। जल्द ही इन अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए जा सकते हैं। नेताओं से अधिकारियों के व्यवहार के व्यवहार को लेकर भी जानकारी सामने आई है। कुछ जिला कलेक्टरों को चिन्हित किया गया है। जिनके तबादले को लेकर कयास भी जारी है. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की निजी स्कूल उड़ा रहे धज्जियां जबलपुर शहर में निजी स्कूलों की मनमानी जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रही है। स्कूलों के द्वारा अभिभावकों को यह मैसेज भेजे जा रहे हैं कि जल्द से जल्द पूरी फीस जमा करें अन्यथा उनके बच्चों को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। शासन के द्वारा नियत की गई फीस ही लेने का स्कूल प्रबन्धन से निवेदन किया है। अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए स्कूल के फादर ने उनका आवेदन तो स्वीकार कर लिया पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ कहा हम अपनी फीस को अवैध फीस वसूली नहीं मानते और इसके खिलाफ हम कोर्ट में जाएंगे। बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों की बैठक ली। मध्यप्रदेश शासन ने 35 वर्ष पूर्ण होने पर कर्मचारियों के लिए चतुर्थ वेतनमान की घोषणा की थी। राज्य सरकार का यह आदेश अब तीनों बिजली कंपनियों में लागू किया जाएगा। तेज बारिश और कड़कड़ाती बिजली के बीच तप साधना में लीन जैन मुनि प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर से आचार्य समय सागर महाराज 21 मुनि संघ के साथ विहार पर निकले। विहार के दौरान हटा ब्लॉक में जैन मुनि तेज बारिश के बीच तप साधना में लीन नजर आए। तेज बारिश और कड़कड़ाती बिजली के बीच काफी देर तक जैन मुनि साधना करते रहे। इन दिनों आचार्य समय सागर महाराज जी कुंडलपुर से खजुराहो की ओर मंगल बिहार पर हैं।