जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के मोहगांव निवासी 35 वर्षीय आदिवासी महिला ने जिला अस्पताल में अपने १० वें बच्चे को जन्म दिया है।इस संबंध में डॉ अर्चना लिल्हारे ने बताया कि इतनी कम उम्र में किसी महिला को वर्तमान समय में १० बच्चे की मां बनते नहीं देखा गया है। महिला का प्रसव कराना काफी क्रिटिकल था। बच्चादानी निकालकर ही ऑपरेशन संभव था लेकिन इसमें खतरा था। जिससे जच्चा बच्चा दोनों को नुकसान न पहुंचे इसके लिये पूरी सावधानी के साथ महिला का ऑपरेशन प्रारंभ किया व बिना बच्चादानी निकाले सफल प्रसव कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला बैगा जनजाति समुदाय की होने से उसकी व उसके पति की बिना मर्जी के नसबंदी नहीं किया जा सकता है। तीन बच्चे की हुई मौत प्रसूता जुगतीबाई की बड़ी बेटी ने बताया कि उनकी मां ने 10 वें बच्चे को जन्म दिया है। जिसमें तीन बच्चे की मौत हो गई है व 7 बच्चे जीवित है। जिले के हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम कोठियाटोला के घने जंगल में ८ जुलाई को हॉक फोर्स जवान व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में १४ लाख रूपये का ईनामी नक्सली उकास उर्फ सोहन को जवानों ने मार गिराया था। मृतक नक्सली उकास के शव को लेने बुधवार को उनके परिजन बालाघाट पहुंचे। मृतक नक्सली की शिना त उसके भाई द्वारा की गई। पुलिस द्वारा उकास के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जिले के भूतपूर्व वरिष्ठ सांसद एवं वरिष्ठ विधायक कंकर मुंजारे ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को अपने राजनीति की कर्मभूमि भरवेली ग्राम का भ्रमण कर वहां की जमीनी वास्तविकताओं का निरीक्षण किया।यहां पीडित दुकानदारों ने बताया कि किस तरह से सरपंच के पति द्वारा अधिकार का दुरूपयोग करते हुए उनके दुकानों को तोड गया। जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। जबकि सरपंच के द्वारा खुद शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके दुकान का संचालन एवं सिवनी केम्प में निवास स्थान बनाया गया है। जिसकी शिकायत भी कलेक्टर बालाघाट को की गई पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित विश्राम गृह में बुधवार 10 जुलाई को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्रीयजनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। इस जनता दरबार में लालबर्रा क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं नगरवासियों ने विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण करने निर्देशित किया है । श्री श्री जगन्नाथ बलदेव व सुभद्रा देवी की रथ यात्रा ११ जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के द्वारा शहर के नये श्रीराम मंदिर से शाम ४ बजे निकाली जाएंगी। जिले में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर आयोजन समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं द्वारा पैदल चलकर हाथ से खींचा जावेगा। रथ यात्रा के दौरान हनुमान मंदिर में भगवान जगन्नाथ कथा व सत्संग होगा। तत्पश्चात महाभंडारा का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने इस्कॉन संस्था सनातन महासभा व हिन्दु संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकाधिक सं या में श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की है।