Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jul-2024

भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक चल रही है इसको लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा - इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर उपस्थित हुए पार्टी का प्रस्तावक भाषण किरण सिंह ने प्रस्तुत किया मनोहर लाल खट्टर ने कहा - आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार जो एनडीए की सरकार बनी है यह जीत बहुत ऐतिहासिक और बहुत बड़ी जीत है 99 सीट पाकर जिस प्रकार से कांग्रेस जीत की खुशियां मना रही है यह कांग्रेस की दुर्दशा को बताता है. कांग्रेस के दो दिवसीय समीक्षा बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा - लगातार हो रही समीक्षा बैठकों में पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं इस बैठक में भी यही होने वाला है कांग्रेस में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता को छला - धोखा दिया छत्तीसगढ़ की जनता कभी कांग्रेस पर भरोसा करने वाली नहीं है. बस्तर में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर उपमुख्यमंत्री का बयान सामने आया है उन्होंने कहा - समिति से अब तक हमारे कार्यकर्ता हमारे पदाधिकारी के परिजन जिनका निधन हुआ है उनके लिए शोक प्रस्ताव पारित हुआ है हम सब ने उन्हें अपने विनम्र श्रद्धांजलि दी है. कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुण्डा के जंगल में मुठभेड़ में बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख रुपये की महिला माओवादी को मार गिराया है. मारी गई महिला माओवादी की शिनाख्ती रीता मड़ियांम के रुप मे की गई है. वर्ष 2024 माओवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 137 नक्सलियों के शव 498 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 461 नक्सलियों ने अब तक आत्मसमर्पण किया है. छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले के केशकाल में निर्माणाधीन केनाल की दीवार गिरने से झारखंड के दो मजदूरों की मौत हो गई दोनों मजदूर बारिश से बचने के लिए केनाल की दीवार की आड़ लेकर बैठे थे तभी दीवार भरभरा कर गिर गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर केनाल निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य करने व लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है. जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खिलेशवर साहू ने मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने की बात कही है।