राज्य
अमरवाड़ा में हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सुबह 11 बजे तक 36.81 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जिसमे प्रमुख दल भाजपा से कमलेश शाह कांग्रेस से धीरेन शाह और गोंगपा से देवरावन भालवी मैदान में है। वही आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने अपने ग्राम आँचलकुण्ड के पास के बूथ में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया है। #chhindwaralive #chhindwaraNEWS#CHHINDWARALIVE #CHHINDWARA #MPNEWS #HINDINEWS @BJP4CHHINDWARA #congress #bjp #news #collector #emstv #news #MadhyaPradesh| #LokSabhaElections2024 #nakulnath #vivekbantisahu @OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP #jitupatwari