राज्य
#indorenews #loksabha #kailashvijayvargiya इन्दौर - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम सदन की बात में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सदन में खुलकर चर्चा होनी चाहिए आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहिए कटाक्ष भी भरपूर किए जाना चाहिए लेकिन उसे मनमुटाव का सबब नहीं बनाया जाना चाहिए । विजयवर्गीय ने कहा कि लोक सभा मे सांसद जो आचरण करते हैं उसका ही अनुसरण निचले सदन करते हैं। इस दौरान विजयवर्गीय ने विधान सभा की एक पुरानी घटना का उल्लेख करते हुए तात्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय के इसी तरह के आचरण की प्रशंसा की ।