Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jul-2024

डिंडोरी से बालाघाट आ रही आकाश ट्रेवल्स की यात्री बस मंगलवार की शाम करीब 4 बजे बालाघाट से उकवा मार्ग में बंजारी और उद्घाटी के बीच सेल्फी प्वाइंट मोड़ाई में स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। दुर्घटना में चालक और हेल्पर सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। बीमारी के चलते सही समय में स्कूल में लडक़ी का दाखिला नहीं करा पाये अभिभावक बेटी की पढऩे की लालसा के चलते उसकी 9 वर्ष की उम्र में जब शासकीय स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उम्र का हवाला देते हुये दाखिला देने से मना कर दिया। जिससे लडक़ी के पिता सतोष शेण्डे निवासी रजेगांव तहसील किरनापुर अपनी पत्नी व बच्ची के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में शिकायत देते हुये बच्ची का सीएमराइज स्कूल में प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान संतोष शेण्डे ने बताया कि हार्ट की शिकायत होने से अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ाई कर रही थी। बीमारी का हरसंभव ईलाज कराया गया लेकिन उपचार के बावजूद भी शारीरिक विकास नहीं हो पाया। बीमारी में काफी राशि खर्च हो गई जिससे हम बच्ची को प्रायवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। शहर मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूरी पर ग्राम हीरापुर और मानेगांव के बीच वन विभाग की भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवैध उत्खनन पर शीघ्र रोक लगाने मांग की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ्र अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग की उक्त भूमि से अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर वहां पौधा रोपण कर इस जगह को संरक्षित किया जाए। लामता में सांसद भारती पारधी का चुनाव के बाद आगमन हुआ जहाँ कार्यकर्ताओ को हार्दिक बधाई देते हुए आगे भी ऐसे जोश के साथ काम करने और छेत्र के चहुमुखी विकास की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किया सांसद ने बताया कि जिले के जितने भी कार्य है जो अधूरे है या जो जनता के हित मे जरूरी है उन्हें प्रार्थमिकता के साथ आगे बढाने का काम करना है जिले की रेल यातायात की समस्याओं को लेकर विशेष वार्ता करते हुये सांसद पारधी ने बताया कि जल्द ही जनता और जिले के लिये रेल यातायात की समस्या दुरुस्त होगी पहली प्रार्थमिकता के साथ काम किया जा रहा है विभिन्न योजनाओं व जनता के हिट में हमे मिलकर काम करना है जिससे जनता का विस्वास हम पर बन सके साथ ही जिले का विकाश हो सके सभी से मिलकर सांसद पारधी ने अपना आभार प्रकट किया और अपने किये गए वादों को पूरा करने का आस्वासन दिया प्रदेश में बालाघाट सुगंधित और स्वादिष्ट चावल के लिए धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है। अब इस उद्योग के साथ.साथ यहाँ लाख की खेती के लिए भी अच्छे आसार हो सकते है। लाख की खेती बंजर भूमि पर भी सफलता के साथ कि जा सकती है। यहां की वनस्पति इस खेती के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान कर सकती है। पलाशए बैरए बबूलए पीपलए गोन्टए जलारी और अनेक वृक्षों पर लाख की खेती के अच्छे माध्यम है। इसके लिए भारत शासन द्वारा पिछले 3 वर्ष पूर्व से प्रयास प्रारम्भ किये जा चुके है