जबलपुर नगर निगम सदन में जमकर हंगामा कांग्रेस- बीजेपी आमने-सामने जबलपुर नगर निगम सदन में कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है. कांग्रेस पार्षदों ने साफ सफाई और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था ठप्प होने पर हंगामा किया है.सदन में कांग्रेस पार्षदों ने महापौर मौन के नारे लगाएं है साथ ही सदन में पोस्टर भी लहराए है. बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस पार्षदों पर झूठ बोलने के आरोप लगाए है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज नर्मदा नदी के किनारे एक मगरमच्छ धूप सेंकते हुए नजर आया है। यह मगरमच्छ नदी के खारी घाट के पास बैठा हुआ था मगरमच्छ पर जब एक नाविक की नजर पड़ी तो हल्ला मच गया। वहीं नदी किनारे मगरमच्छ निकालने की खबर आग की तरह शहर में फैल गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। जबलपुर जिले की कुण्डम पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर ले जा रहे मोटर सायकल सवार को पकड़ा है। मोटर सायकल सवार व्यक्ति अपने साथी के साथ एक बैग में काफी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब की बोतले ले जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने शराब की बोतलों से भरे बैग को जमीन पर पटक दिया। इस घटना का एक विडिओ भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मोटर सायकल सहित 18 लीटर देशी विदेशी शराब जप्त की है। जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र बूढ़ी खेरमाई के पास खिलौना दुकान चलाने वाले अफजल अंसारी ने रविवार की आधी रात को घर में जहर खा लिया। उन्हें स्वजन गंभीर हालात में विक्टोरिया लेकर पहुंचे। यहां से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अफजल ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें आधारताल निवासी प्रापर्टी डीलर कदीर खान पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और आरोपित कदीर की तलाश की जा रही है.. जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में नावालिग से जबरन कोर्ट मैरिज करने का मामला सामना आया है. लड़की के परिजनों ने अधारताल थाना के उप निरीक्षक पर आरोप लगाए है कि आशू के लापता होने रिपोर्ट को पूरा एक साल होने को ज रहा पर कार्यवाही के नाम पर ठेंगा दिखा रही है पुलिस सिर्फ सहानुभूति के अलावा कार्यवाही कुछ भी नही है। आखिर सवाल यह उठता है कि न्याय की दहलीज पर बैठे कानून से न्याय की क्या उम्मीद जताना गरीबो के लिए पाप है. जबलपुर के घामापुर थाना अंतर्गत करिया पाथर मरघटाई के पास एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के बाद भी पुलिस और स्थानीय लोगो को मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया है। स्थानीय लोगो का कहना है की क्षेत्र में आये दिन नशीले पदार्थो का सेवन युवा कर रहे है। पुलिस को कई बार इस बारे में बताया गया लेकिन नशा करने वालो पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है।