पार्टी छोड़कर गए नेताओं के लिए कांग्रेस ने बंद किए दरवाजे मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार हार का सामना करना पड़ा है वही पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की भी झड़ी लगी हुई कुछ नेता भाजपा में सही जगह नहीं मिलने से कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस एक बार पार्टी छोड़कर गए नेताओं के लिए रास्ते बंद कर दिए। निचले स्तर तक कांग्रेस अब नए नेतृत्व तैयार करेगी। बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज इंदौर दौरा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज 8 जुलाई को इंदौर दौरे पर है. ओम बिरला आज पूरे दिन इंदौर में रहेंगे और तमाम कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे. एक तरफ जहां उनका नागरिक अभिनंदन होगा तो वहीं दूसरी ओर वह इंदौर में चल रहे पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह इंदौर नगर निगम के महापौर और पार्षदों से बात भी करेंगे. यहां पर औम बिरला सदन को कैसे चलाया जाता है इसके गुर भी सिखाएंगे. वहीं पार्षदों की पाठशाला में मास्टर बनकर औम बिरला यह बताएंगे कि सदन में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? शाम को ओम बिरला दिल्ली लौट जाएंगे. इंदौर में अभिनेता सुनील शेट्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ किया पौधरोपण मध्य प्रदेश में एक निजी परफ्यूम की ब्रांडिंग करने के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी सोमवार 8 जुलाई को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने परफ्यूम लॉन्च किया. उन्होंने शहर के स्वच्छता की जमकर तारीफ की है. मंत्री कैलाश निजयवर्गीय के साथ एक पौधा मां के नाम अभियान में शामिल होकर पौधरोपण भी किया है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि इंदौर मुंबई से ज्यादा ग्रीन है और स्वच्छ भी है. राजनीति के सवाल अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि उनका अभी राजनीति में आने का कोई मूड नहीं है. राजगढ़ में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार महिला समेत तीन लोगों की मौत मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. सोमवार सुबह अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कार पचोर-सारंगपुर के बीच खड़ी एक ट्रक से जा टकराई जिसके बाद मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अनुमान मध्य प्रदेश में बारिश के दो नए सिस्टम फिर से एक्टिव हो गए हैं. इन सिस्टम की वजह से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज 8 जुलाई को प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि भोपाल उज्जैन इंदौर जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं. इनमें नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है वहीं एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है जिसकी वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली का एनकाउंटर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले बालाघाट के हट्टा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कोठियाटोला में सोमवार को हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठबेड़ में एक नकस्ली के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठबेड़ में जिस नक्सली का एनकाउंटर किया गया है उसपर 14 लाख का इनाम घोषित था। ओरछा में कार्तिक आर्यन की मस्ती का वीडियो वायरल इन दिनों पर्यटन नगरी ओरछा में बॉलीवुड की फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग चल रही है। इसमें फिल्म की पूरी यूनिट ओरछा में रुकी हुई है। इस दौरान फिल्म में काम करने वाले कई अभिनेता कभी ओरछा की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं तो कभी वह बुंदेली चाट पकौड़ी का मजा लेते दिख रहे हैं। ऐसे में फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा में वोट क्लब के लोगों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए। अमरवाड़ा में कल प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव परिणाम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए भविष्य की राजनीति के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं। उपचुनाव के लिए चुनावी घमासान तेज हो गया है। दोनों ही पार्टियों ने इस सीट के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। इस सीट पर कल यानी 10 जुलाई को चुनाव होने वाला है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी शोर थम गया है। आज 9 जुलाई को यहां मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे और बुधवार 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी। इंदौर में डिजिटल अरेस्ट ठगी महिला सीएस को धमका कर 6.27 लाख वसूली इंदौर में कस्टम सीबीआई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर फोन कर और वसूली करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एसीपी तक को सीबीआई अधिकारी बनकर फोन हो चुका है। अब ताजा मामला महिला कंपनी सेक्रेटरी के साथ हुआ है जिसे क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर धमकाया गया और 6.27 लाख रुपए वसूले गए। महिला सीएस से ठगी करने वालों ने फोन करके कहा कि आपने जो विदेश में पार्सल भेजा इसमें ड्रग्स निकली है। ठगों ने कहा - इसमें आपका आधार कार्ड है इससे बैंक खातों में अवैध ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। शहडोल में शर्मनाक घटना कार में बैठी महिला से छेड़खानी शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। बीच बाजार कार में सवार महिला के साथ पांच आरोपियों ने छेड़खानी की। फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। जब महिला के पति व भाई ने विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई। बीच तिराहे भीड़-भाड़ के बीच ऐसी घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है।