मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग को लेकर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो राज्य सरकार ने काफी इंतजार के बाद 24 जून से मूंग की खरीद शुरू की जो 31 जुलाई तक चलेगी । फिर मूंग खरीद की मात्रा प्रति हेक्टेयर 8 क्विंटल तक सीमित कर दी है जबकि कई जिलों में मूंग की पैदावार 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है। ऐसे में किसानों की पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं बिक पाएगी और उन्हें खुले बाजार में उपज बेचनी पड़ रही है। जहां मूंग का दाम एमएसपी से नीचे चल रहा है। मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि मंडियों में मूंग का भाव 6 से 8 हजार प्रति क्विंटल के बीच मिल रहा है। वहीं केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मूंग का औसत खुदरा मूल्य (बाजार भाव) 118 रुपये प्रति किलो के आसपास है। जहां किसनों को मूंग का भाव 60-80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है वहीं बाजार में आम उपभोक्ताओं को मूंग 120-150 रुपये प्रति किलो के रेट पर खरीदनी पड़ रही है।