Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

छिंदवाड़ा पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाया मुख्यमंत्री ने हरसंभव इलाज कराने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरे पर थे। इस दौरान एक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वाहन से उतरकर पीड़ित महिला की समस्या सुनी और कैंसर से पीड़ित पति का इलाज करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।ग्राम सुरवारी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी आरती बाई के पति दशरथ सिंह सुरवारी को जीभ का कैंसर है। महिला ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को बताया कि वो पिछले 6 माह से पति का इलाज करवा रही है। अब उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है घर में खाने को नहीं बचा है। पति का इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा है। पीड़ित महिला की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिला को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित महिला के पति का इलाज कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।