Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

बालाघाट में हॉक फोर्स जवान व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मारने में सफलता मिल रही है। सोमवार को जिले के हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम कोठियाटोला के घने जंगल में हॉक फोर्स जवान व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में १४ लाख रूपये का ईनामी नक्सली उकास उर्फ सोहन को नक्सलियों ने मार गिराया व अन्य नक्सली भागने में सफल हो गये। दोनों ओर से कई राउण्ड गोलियां चलाई गई। पुलिस ने मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया है। मारा गया नक्सली उकास छत्तीसगढ़ राज्य बस्तर जिले के बीजापुर का निवासी है जो के.बी डिविजन का एसीएम था। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में स्कूल बसों की चैकिंग शुरू हो गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि सोमवार को स्कूल बसों की जांच की गई। इस दौरान ११ चालान बनाये गए और कमियां पाये जाने पर ४१५०० रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। जांच के दौरान गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कायदी की बस की जांच में पाया गया कि बस बिना फिटनेशए पीयूसी के संचालित किया जा रहा था। १० हजार रुपये का चालान काटा गया। इसी तरह सेंट मैरी स्कूल में छोटी मैक्सी कैब गाडिय़ों का सन्चालन करते पाया गया। विभिन्न धाराओं में ३१५०० रुपये वसूल किये गए। परसवाड़ा - बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सासंद श्रीमति भारती पारधी का परसवाड़ा प्रथम आगमन पर क्षेत्रिय ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने स्वागत कर अभिनन्दन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सांसद श्रीमति भारती पारधी सर्वप्रथम स्थानीय कलार समाज भवन परसवाड़ा पहुंची जहां कलार वर्ग सहित उपस्थित समस्तजनों ने आत्मीय स्वागत किया एवं कलार समाज के वरिष्ठजनों द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया इस मौके पर सासंद भारती पारधी सहित रामकिशोर कांवरे पूर्व मंत्री म.प्र. शासन उपस्थित रहे। पंचायत द्वारा गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर से पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार बालाघाट. बालाघाट जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भरवेली में शनिवार को राजस्व अमला व पंचायत के अमले द्वारा शाहिद खान व शाहिद अहमद का अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की गई थी। जिस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुये राजस्व व ग्राम पंचायत पर न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद भी बिना सूचना के नियम विरूद्ध अतिक्रमण तोड़े जाने का आरोप लगाते हुये सोमवार को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान शाहिद खान ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत से २०१४ में विधिवत अनुमति लेकर पक्की दुकान बनाया गया है और अनाज का व्यवसाय करता हूं। दुकान का टैक्स भी पंचायत को जमा किया जा रहा है। लेकिन बिना सूचना के ६ जुलाई को राजस्व व पंचायत के अमले द्वारा दुकान को तोडऩे की कार्यवाही की गई जिससे काफी नुकसानी हुई है। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम भानेगांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल एक वृद्धा की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। घटना संबंध में मृतिका के दामाद गणेश प्रसाद निवासी भानेगांव ने बताया कि मृतिका मालनबाई पति लालजी रावते उम्र करीब ८० वर्ष सोमवार की सुबह करीब ९.४५ बजे मोहल्ले में ही किराना दुकान में सामान लेने गई थी। सडक़ पार करते समय अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में मालनबाई को गंभीर चोट आई जिसे उपचार के लिये भानेगांव अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही वृद्धा ने दम तोड़ दिया।