Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

कल रात मोहर्रम का चांद दिखने के साथ ही इस्लामिक नए साल की शुरुआत हो गई है। ग्वालियर में गोरखी के इमामबाड़े में आज मोहर्रम के ताजिए सजेंगे। इसमें पहला ताजिया सिंधिया राजपरिवार का होगा। इसके लिए ताजिए की चौकी को धोया गया है। गोरखी स्थित इमाम बाड़े में चौकी रख दी गई है। आज शाम को ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां पहुंचेंगे। परिवार की परंपरा के अनुसार शहर काजी ग्वालियर राजघराने के महाराज की सेहराबंदी करते हैं। इसके बाद फातिहा पढ़कर दुआ मांगी जाती है। हर साल सिंधिया यह परंपरा निभाने पहुंचते हैं। राज भवन में शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे । जहां पर उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया । कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत का कहना है - भारतीय जनता पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है । उस पर वे खरा उतरेंगे । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने इस मौके पर उनका स्वागत करते हुए कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. मोहन सरकार में रामनिवास रावत को राज्य मंत्री बनाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- कांग्रेस के विधायक को ही बीजेपी सरकार में मंत्री बना दिया गया है. सरकार को इसतीफे का तो इंतजार करना चाहिए था. मध्य प्रदेश में लगातार कर्ज में डूबती रही सरकार कर्ज लेकर घी में नहाने का काम कर रही है. दूसरी तरफ असंवैधानिक रूप से कांग्रेस के विधायक को बीजेपी के मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हो रहे उपुचनाव में आज सोमवार को प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है. प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा - कांग्रेस झूठ बोलती थी कि छिंदवाड़ा का विकास किया है लेकिन क्षेत्र में अंदर तक पहुंचकर देखा तो झूठ पकड़ में आया उन्होंने तो कहीं कोई विकास किया ही नहीं. किसान पानी तक के लिए तरस रहे है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सली के बीच हुए एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली उकास सोहन को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर कर दिया गया है.