जबलपुर में शराब सिर्फ शराब दुकान ही नहीं बल्कि पान की दुकान में भी मिलती है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि पान की दुकान में मिलने वाली शराब अवैध होती है और उसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होती है। मुखबिर की सूचना पर पनागर थाना पुलिस ने दबिश देते हुए एक पान की दुकान से देशी शराब जब्त की है। आरोपी दुकान संचालक पान-गुटखा की आड़ में अवैध शराब बेच रहा था। पुलिस ने दो दुकान संचालक रोहित साहू और छुट्टन बर्मन की दुकान से 40 पाव देशी शराब जब्त की है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता एवं धारा 122 दंड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत भी कार्यवाही की जा चुकी है। जबलपुर अवैध रेत खनन मामले में जबलपुर पुलिस-प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों डंपर रेत का स्टॉक जब्त किया है। रेत का स्टॉक अवैध खननकर्ताओं ने जबलपुर-नरसिंहपुर के गांव में रखा गया था। नर्मदा नदी से अवैध रुप से रेत को निकालकर इसे बेचा जाना था पर उस से पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर एक साथ आठ स्थानों में छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 624 हाईवा रेत को जब्त कर शर्मा एसोसिएटस को सौंपा है। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करौंदा नाला के पास काम से लौटकर घर की और जा रहे 18 वर्षीय युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया जहां घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है चाकू बाजी की घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए