Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

#uttrakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक सभा चुनाव के बाद बहुत सक्रिय दिख रहे है । एक तरफ़ विभागों कि समीक्षा कर रहे है दूसरी तरह ज़िलों में भी विकास कार्यों के लेकर दौड़ कर रहें है । उसी क्रम के मुख्यमंत्री गोपेश्वर में है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गोपेश्वर में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय जनता से भेंट कर उनसे प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवतुल्य जनता से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और बहुमूल्य सुझाव प्रदेश के विकास हेतु समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। पहाड़ों में मानसून की एंट्री होते ही जगह जगह सड़कों के बंद होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है जिसका सीधा असर चार धाम यात्रा तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन पर पड़ रहा हैचमोली जनपद में पिछले 36घंटो से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते विष्णु प्रयाग बदरीनाथ मार्ग पर बलदोड़ा ब्रिज के निकट पिछले 24 घंटो से बंद हाई वे बीआरओ के अथक प्रयास से आज सुबह वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया हैलेकिन हनुमान चट्टी के समीप घुड शिला में जेसीबी के ऊपर बोल्डर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाई वे बाधित हो गया रविवार को जहां दिन भर हाई वे बंद होने से बदरी नाथ धाम और गोविंद धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद थमी रही वहीं बलडोडा ब्रिज के समीप हाई वे सुचारु होने के बाद जहां श्री हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस जरूर ली है उत्तराखंड में हो रहे उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायत को लेकर कांग्रेस का एक डेलिगेट्स चुनाव आयोग से मिला। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। ज्ञापन देने के बाद मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि उप चुनाव में बीजेपी सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर रही है। और सरकारी अधिकारी सरकार के इशारों पर कांग्रेस के नेताओं पर फर्जी मुकदमे कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के ज्ञापन को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों को संज्ञान लेगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा। बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उनके आरोपों पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मथुरादास जोशी ने उनके आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह के पर्सनल आरोप-प्रत्यारोपों बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। लालकुआं में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है तो लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में लालकुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं।लालकुआं रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर खटीमा नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों महिलाएं एवं बुजुर्गों विशेषकर गर्भवतियों के रहने खाने-पीने एवं दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए