Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2024

रामनिवास रावत को 2 बार दिलानी पड़ी मंत्री पद की शपथ सामने आई वजह मध्य प्रदेश में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. खास बात यह है कि रामनिवास रावत को 2 बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी. शपथ के दौरान पहले उनके मुंह से शपथ लेते समय राज्य मंत्री निकल गया था. इसके चलते दूसरी बार शपथ में मध्यप्रदेश राज्य के मंत्री बुलवाकर शपथ दिलवाई गई. अब मोहन में कुल 31 मंत्री हो गए हैं 3 मंत्री पद अभी भी खाली हैं.   रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस का चौंकाने वाला बयान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव होने तक ही रामनिवास रावत मंत्री और विधायक रहेंगे. इसके बाद उनके कुर्सी कांग्रेस के अच्छे सिपहसालार के पास पहुंच जाएगी. डॉ. मोहन यादव सरकार में विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बना दिया गया है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. हमीदिया की 727 करोड़ की नई बिल्डिंग की फॉल सीलिंग गिरी हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में इमरजेंसी डॉक्टर के केबिन की छत गिर गई। यह घटना सोमवार करीब रात 12:10 AM की है जब डॉक्टर मरीजों को देख रहे थे और उनके पास में ही छत का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया है। जिससे वहां मौजूद CMO डॉक्टर सोमित्र बाथम बाल बाल बचे। घटना के वक्त डॉक्टर सौमित्र इससे महज कुछ फीट की दूरी पर ही थे. इस घटना में उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई और ना ही किसी अन्य को चोट आई। यह वही कमरा है जहां पर पर्चा बनवाने के बाद मरीज सबसे पहले पहुंचते हैं। अमरवाड़ा उपचुनाव : आज थम जाएगा चुनावी शोर गुल अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए चुनावी घमासान तेज हो गया है। इस सीट पर 10 जुलाई को चुनाव होने वाला है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी शोर आज सोमवार 8 जुलाई शाम को थम जाएगा। कल 9 जुलाई को यहां मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे। बुधवार 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी।अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 8 जुलाई को शाम पांच बजे से चुनावी शोर गुल थम जाएगा। कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट देते हुए भरोसा जताया है। बीजेपी ने कांग्रेस से आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। भोपाल से हो रही शुरुआत! घर बैठे होगी रजिस्ट्री प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए अब रजिस्ट्री प्रोसेस और ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। इसकी शुरूआत भोपाल से हो रही है। अब घर बैठे बिना गवाहों के भी डॉक्यूमेंट का पंजीयन भी होगा। तहसील से जुड़े मामलों में आवेदन और शिकायत की सुविधा मोबाइल एप और ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेगी। इसके बाद आपके लिए रजिस्ट्री कराना आसान हो जाएगा। रजिस्ट्री के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। आपको यह सारी सुविधाएं इस सॉफ्टवेयर में मिलेंगी। मप्र में निकलने वाली हैं डॉक्टरों की 42 हजार भर्तियां मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम मोहन यादव प्रदेश में बंपर भर्तियां निकालने वाले हैं। हाल ही में सीएम ने डॉक्टरों की भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मप्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सही करने के लिए 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती होगी। गांव के सामुदायिक केन्द्रों में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। 42 हजार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के पद एक साथ भरे जाएंगे। सीएम के मुताबिक जहां छह बेड का अस्पताल है वहां भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ी भीड़ CM ने की पूजा अर्चना धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की दो रथ यात्रा निकाली गई. एक रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर के जरिये निकाली गई जबकि दूसरी रथ यात्रा प्राचीन जगदीश मंदिर से निकली गयी. दोनों ही रथ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उज्जैन में कई वर्षों से लगातार जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. पीएम मोदी ने एक पौधा मां के नाम अभियान को लेकर की सीएम यादव की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पौधा मां के नाम की अभियान की शुरूआत की है. प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को मध्य प्रदेश सरकार ने भी विशेष पहल की है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शनिवार 6 जुलाई भोपाल के जंबूरी मैदान में आंवले का पौधा लगाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया है. महाकाल मंदिर में कुत्तो का आतंक श्रद्धालु के पेट में काटा महाकाल मंदिर में एक और श्रद्धालु को कुत्ते के काटने पर अस्पताल जाना पड़ा है। रविवार को आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु को कुत्ते ने पेट में काट खाया। दो कुत्ते झगड़ते हुए आए और इनमें से एक ने उन पर हमला कर दिया। पिछले हफ्ते ही दिल्ली की डॉक्टर दर्शनार्थी को कुत्ते ने काट लिया था.परिसर में कुत्तो का झुण्ड में से एक कुत्ते ने राजकिरण पर हमला कर उनके पेट में काट लिया। मंदिर परिसर में रहने वाले कुत्ते आए दिन श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे है। दो दिन पहले ही नगर निगम कमिश्नर ने महाकाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रो से 22 कुत्ते पकड़ने का दावा किया था। लेकिन रविवार को फिर श्रद्धालु पर हमला हो गया। ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर क्या बोले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातन की अलख जगाने के लिए आस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. यहां वो अलग-अलग शहरों में हनुमान जी की कथा सनातन धर्म का प्रचार और लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जीने की कला का ज्ञान देंगे. ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वीडियो साझा किया. इसमें उन्होंने कहा हम अभी बैठे हैं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर. आसनातन का प्रचार कैसे हो हम आपको जगाने के लिए यहां आए हैं.