एक ही गांव के 30 से भी अधिक ग्रामीण हुए बीमार अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम तेदनी में एक साथ 30 से अधिक लोग सर्दी जुखाम और बुखार जैसी बीमारी से जूझ रहे है। जैसे ही इस बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की मिली वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की जांच की गई। डॉक्टर भरत उसरेठे ने बताया कि ग्राम में लगातार लोग बीमार हो रहे है आज सभी ग्रामीण की जांच की गई जिसमें फीवर जॉइंट में तकलीफ सामने आई है। कुछ लोगों का मलेरिया टेस्ट कराया गया है। जिसमे कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तो कुछ लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीड़ितो का इलाज किया जा रहा है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रत्याशी शाह के समर्थन में किया जनसम्पर्क अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जैसे जैसे दिन कम होते जा रहे है वैसे ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ते जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज अमरवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा से अधीकृत प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया और इसी के साथ मण्डल बूथ स्तर के पदधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए चुनाव की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सांसद विवेक बंटी साहू समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। इकलहरा टोल प्लाजा प्रबंधन देगा 10 हजार ₹ हर्जानाः इकलहरा टोल प्लाजा में फास्टटैग से पैसा काटने के बाद भी टोलकर्मियों द्वारा जबरन ही वाहन चालक से नकद रुपए भी वसूले वाहन चालक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की गई तजि। फोरम ने मामले की जांच की गई। जिसमें उपभोक्ता फोरम ने कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा प्रबंधक पर 10 हजार रु. का हर्जाना देने के आदेश दिए हैं। नकुलनाथ ने संभाला चुनावी मोर्चा अमरवाड़ा होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अब पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अब मोर्चा सम्भाल लिया है । उन्होंने आज दूसरे दिन भी अमरवाड़ा के विभिन्न क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी धीरेन शाह के समर्थन में विभिन्न ग्रामों में जनसपंर्क कर कुछ जगहों पर नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष पप्पू यादव कांग्रेस नेता आनंद राजपूत समेत अन्य नेता मौजूद रहे। अमरवाड़ा चुनाव को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक 10 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव का मतदान होना है । इसको लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभा कक्ष में मतगणना एवं चुनाव में रवानगी को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक ली और चुनाव के बारे सम्पूर्ण जानकारी देते हुए दिशा निर्देश जारी किए। इसी के साथ चुनाव सम्पन्न कराने वाले नोडल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस बैठक में चुनावी से सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। निगमकर्मियों ने लगाए 2 हजार पौधे 15 जुलाई तक चलेगा अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 5 जुलाई से 15 जुलाई तक अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए निगम कमर्चारी ने आज जामुनझिरि में 2 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया है। बता दे कि निगम अमले ने दस हजार से अधिक पौधों रोपण का लक्ष्य तय किया है। इस कार्यक्रम में महापौर विक्रम आहाके निगमायुक्त सीपी रॉय पार्षद जनप्रतिनिधि और नगर निगम के समस्त अधिकारियों -कर्मचारियों ने इसमें कार्यक्रम में अपना योगदान दिया है। निगम अमले ने सोनपुर में लगाया जन समस्या निवारण शिविर निगमायुक्त सीपी रॉय के निर्देश पर निगम अमले ने आज शहर के वार्ड क्र. 24 सोनपुर मल्टी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 लोगो की समस्या का समाधान किया गया तो वही समय पर जल टैक्स नही जमा करने वाले 10 घर के नल कनेक्शन भी काटे गए है। इसी के साथ राजस्व वसूली के अंतर्गत संपत्ति कर एवं जलकर की कुल 1 लाख 20 रु की राशि भी जमा कराई गई। 10 जुलाई को छिंदवाड़ा में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा इस्कान समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 10 जुलाई शनिचरा बाजार से निकल शहर के प्रमुख स्थान से गुजरते हुए सिंधु भवन मोहन नगर में यात्रा का समापन होगा। बता दे कि जगन्नाथ रथ यात्रा नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा आएगी। रथ की 45 फिट बताई जा रही है। समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होने के शहरवासियों आग्रह किया है।