शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं को लेकर शनिवार को जनपद पंचायत बालाघाट के सभागार में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और शिक्षा समित के सभापति डॉ. शंकरलाल बिसेन की प्रमुख उपस्थित में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय स्कूल भटेरा चौकी के उन्नयन किये जाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा शासकीय स्कूलों में कमरों की कमी शिक्षकों की कमी सहित अन्य समस्याओं को भी चर्चा की गई। बैठक में शहर मु यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास खोले जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य व स्कूलों के प्रमुख शामिल रहे। अंतर्राज्यीय सीमाओं में परिवहन जांच चौकियों का संचालन बंद होने और कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर शनिवार को एकीकृत सीमा जांच चौकी रजेगांव बालाघाट से बंद किये गये कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि मंत्रालय परिवहन विभाग द्वारा अंतर्राज्यीय सीमाओं में संचालित परिवहन जांच चौकियों का संचालन 30 जून की मध्य रात्रि को तत्काल प्रभाव से पूर्णत: बंद कर दिया गया है। जिसके साथ ही क प्यूटराइज्ड तौल कांटों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। जिससे जांच चौकी पर क पनी के समस्त कर्मचारी (क प्यूटर ऑपरेटर हाऊस कीपिंग इलेक्ट्रशियन आईटी इंजीनियर एवं अन्य स्टॉफ बेरोजगार हो गये है। बिना सूचना के अचानक काम से बंद कर दिये जाने से बारिश के दिनों में हमारे सामने रोजी रोटी व परिवार का जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने मांग की है हमें अन्य विभाग में रोजगार दिया जाये या पुन: हमारा कांटा चालू किया जाए। नगरपालिका ने उत्कृष्ट स्कूल मैदान के सामने और एमएलबी रोड से हटाया अतिक्रमण बालाघाट. शहर में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के राजस्व विभाग के अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने औपचारिकता निभाई जाती है। शहर में सड़क किनारे टपरा लगाकर व हाथ ठेला लगाकर संचालित की जा रही चिल्लर दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया जाता है और उन्हें उस स्थान पर दुकान नहीं लगाने हिदायत दी जाती है। लेकिन दो दिन बाद स्थिति जस की तस नजर आती है। इसके अलावा नगरपालिका के अमले द्वारा गुजरी बाजार मेन रोड व सीएमएचओ कार्यालय के सामने से गुजरी जाने वाली गली का अतिक्रमण हटाने कार्यवाही नहीं की जाती है। गत दिनों नपा के अमले द्वारा आम्बेडकर चौक जिला अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की थी। लेकिन कुछ दिन बाद पुन: उन स्थानों पर दुकानें संचालित होने लगी है। शनिवार को नपा के अमले द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मैदान के सामने व एमएलबी स्कूल रोड पर मंडप बनाकर और हाथ ठेला में दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई है। इस दौरान दुकान संचालकों ने नपा की इस कार्यवाही से नाराजगी भी जताई है। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर बार-बार हमारी ही दुकानों को हटाया जाता है।