MP के दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने X पर पोस्ट के जरिए छुट्टी पर जाने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- मैं आज रात से एक सप्ताह की छुट्टी पर जा रहा हूं. इस अवधि में कलेक्टर पद का प्रभार अर्पित वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पास रहेगा. 15 जुलाई को मैं वापस लौट आऊंगा. तो फिर मिलते हैं ब्रेक के बाद ! अपना ख्याल रखियेगा. दमोह कलेक्टर की इस पोस्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया गया है जहां लोग कमेंट कर रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट को काफी शेयर भी किया जा रहा है. यूजर्स उन्हें यात्रा और छुट्टी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. साथ ही जल्दी आने की बात भी कह रहे हैं.