Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jul-2024

जबलपुर के घंटा घर मे लक्ष्मीबाई केलकर संघठन की महिलाओ के द्वारा पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया।इस दौरान सीएम ममता बैनर्जी और उनकी टीएमसी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने एकता चौक के पास थाना मदन महल का कुख्यात सटोरिया एवं निगरानी बदमाश सूरज पटेल सट्टा लिखते हुये आरोपी को पकड़ा है. आरोपी अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना मदनमहल एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी है. सटोरिये के कब्जे से 8 सट्टा पट्टी एवं नगद 9 हजार 870 रूपये जप्त करते हुये सटोरियें के विरूद्ध थाना मदनमहल में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।