Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jul-2024

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान इस ग्राम का बदलेगा नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 5 जुलाई को टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में कई घोषणाएं की है. टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब मातृधाम होगा. सीएम मोहन यादव ने नाम बदलने को लेकर घोषणा की है. राज्य सरकार की योजना के मुताबिक मातृधाम को पर्यटन केंद्र में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा - क्षेत्र में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. श्योपुर में बाढ़ ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम मध्यप्रदेश के श्योपुर में मानसून की हलचल के बीच झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीती रातभर से हो रही हल्की और रिमझिम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. लेकिन बारिश से शहर की सीप नदी पर बने बंजारा डैम में आई उफान ने लोगों की नींद भी उड़ा दी है. यही वजह है कि प्रशासन ने सभी इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. बंजारा डैम के झलक जाने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है और प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. छिंदवाड़ा जीतने के बाद अब अमरवाड़ा पर BJP की नजर लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में अब एक और चुनाव होना है. 10 जुलाई को एमपी के अमरवाड़ा में उपचुनाव होना है. यह सिर्फ एक उपचुनाव नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस की नाक का सवाल बन गया है. छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही 164 सीटें जीत गई थी लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 सीटों पर उसे हार का सामना करना पढ़ा था. जिसमे अमरवाड़ा सीट शामिल है. मीटर रीडिंग में लापरवाही 9 कर्मचारी हटाए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में 9 मीटर रीडर्स को हटा दिया है. साथ ही 76  रीडर्स का वेतन काटा है. इसी प्रकार 162 मीटर  रीडर्स को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को सही मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिजली बिल जारी करने को निर्देशित किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रत्याशियों व विधायकों से करेंगे संवाद मध्य प्रदेश कांग्रेस की मैराथन बैठकें शनिवार और रविवार को होनी हैं। इसमें 2023 के विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों और निर्वाचित विधायक शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में अलग अलग कमेटियों की बैठक लेंगे। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भंवर जितेंद्र सिंह विधानसभा प्रत्याशियों व विधायकों से चर्चा करेंगे। 7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक होनी है। इसमें संगठन मजबूत करने व जनहित के मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। गुना में जनता परेशान कलेक्टर पर भड़के सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पर नाराज हुए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शुक्रवार को बारिश के बीच आमजनों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही निराकरण का भरोसा दिलाया. कई लोगों ने सिंधिया को आवेदन भी दिए है. इंदौर के सरकारी स्कूलों की पोल खोलती तस्वीरें वायरल स्कूली शिक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच इंदौर में व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई है। सरकारी स्कूलों के कमरों में बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं है। स्कूल की बिल्डिंग 23 साल पहले बनी थी जो अब जर्जर हो चुकी है। मरम्मत के लिए कई बार लिखा गया मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। अब छत का प्लास्टर कब नीचे गिर जाए और कौन बच्चा इसकी चपेट में आ जाएगा ये कहा नहीं जा सकता। छत के सरिए बाहर झांकने लगे हैं। दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। एक कमरे में तीन-तीन कक्षाओं के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। खस्ताहाल व्यवस्था से परेशान पेरेंट्स ऐसे स्कूलों से बच्चों की TC निकलवा रहे हैं। भोपाल में अब तक 28% बारिश 10.5 इंच पानी गिरा राजधानी भोपाल में कोटे की 28% यानी 10.5 इंच बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश होने से दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट हुई। वहीं शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 0.70 फीट पानी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश की सम्भावना है. BSF महिला कांस्टेबल सहेली के साथ फरार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज घटना हुई। ग्वालियर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की महिला कांस्टेबल अपनी सहेली के साथ एक महीने से लापता है। ग्वालियर पुलिस BSF से लापता महिला कांस्टेबल की तलाश कर रही है। मामले में अब पुलिस थाने में शहाना पर आकांक्षा के अपहरण की FIR दर्ज की गई है। दोनों की आखिरी लोकेशन पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर मिली है। लोकेशन मिलते ही पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल पहुंचे भोपाल पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा - मैंने 4 साल से क्रिकेट नहीं देखा है। यहां तक कि वर्ल्डकप का फाइनल भी नहीं देख पाया। अखबार की खबरों से उन्हें पता चला कि भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया है। संदीप पाटिल ने बताया मैंने मध्य प्रदेश में क्रिकेट खेला है। भोपाल मुझे बेहद पसंद है।