राज्य
अभिलाष पांडे ने एक अशासकीय संकल्प पेश किया भारतीय संविधान के अनुच्छेद-30 को समाप्त करने की बात मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में 5 जुलाई को बीजेपी विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने एक अशासकीय संकल्प पेश किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि अल्पसंख्यकों धार्मिक या भाषायी आधार पर शिक्षण संस्थान चलाने का अधिकार दिया गया है उसे समाप्त किया जाए. पांडे भारतीय संविधान के अनुच्छेद-30 को समाप्त करने की बात कह रहे हैं. दूसरी ओर विधानसभा में बीजेपी की पूर्व मंत्री और विधायक ऊषा ठाकुर ने खुलकर कहा कि मदरसों पर पाबंदी लगे. इसलिये मध्य प्रदेश की विधानसभा में इस अशासकीय संकल्प को पारित कर केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा.