बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव में प्रचार प्रसार से लेकर जन संपर्क अभियान में जिस तरह भाजपा काँग्रेस के नेताओ का जमावड़ा नजर आ रहा है उससे लगता है कि यह उप चुनाव और रोमांचक होने जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये राजेन्द्र भंडारी को बीजेपी के मूल कार्यकर्ता और बद्रीनाथ विधान सभा छेत्र की आम जनता कितनी सहजता से स्वीकार करेगी ये 13जुलाई को नतीजे आने पर ही पता लगेगा लेकिन इस उप चुनाव में भाजपा शीर्ष नेता लगातार भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी के पक्ष में वोट करने के लिए तीनों विकास खंडों में रैलियां सभाएं ओर जन सम्पर्क अभियान कर रहे हैं। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आगामी 22 जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन ने चारधाम यात्रा के बीच अब कांवड़ यात्रा को लेकर भी कमर कस ली है. कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए आपातकालीन सेवा के अंतर्गत आने वाले फायर ब्रिगेड टीम ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है वही फायर ब्रिगेड के अधिकारी वी बी यादव ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश बस अड्डे पर हमारी एक यूनिट तैनात है और 24 घंटे अपनी सेवा दे रही है साथ ही साथ यदि बात करें कावड़ यात्रा की तो इसमें हमारी तीन यूनिट एक नटराज चौक पर दूसरी यूनिट आईडीपीएल में और और तीसरी यूनिट थाना रायवाला में 24 घंटे आपातकाल से निपटने के लिए तैनात रहेगी। प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रहे भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है खासकर कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैवहीं गढ़वाल क्षेत्र में भी अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 24 से 48 घंटे तक जारी रहेगामौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश के चलते आम जनता को सतर्क रहने की खास जरूरत है गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने से कावड़िए फँस गये जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला। उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चीड़वासा पुल टूट गया है जिसमें लगभग 40 कावड़ियों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 08 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया गया है। भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद एसडीआरएफ भी एक्शन में नजर आ रही है। एसडीआरएफ के सेना नायक मणिकांत मिश्रा ने आज ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीआरएफ के कर्मियों को सभी गंगा घाटों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए भी कहा।